रायबरेली। उपजिलाधिकारी ने केन्द्र पर पहुंचकर मौके पर मोआयना किया। जहां पर उन्हे पूरे क्रय केन्द्र पर तादात से ज्यादा धान से लदी ट्रालिया लगी मिली। जिसके बाद उन्होने तीनों केन्द्र प्रभारियों को नियम से तौल कराने और व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश दिये।
बताते चलें हनुमान गढ़ी स्थित उपमण्डी स्थल पर आर एफ सी के दो व पीसीएफ का एक कांटा लगा हुआ है जिसमें से मण्डी प्रथम में महिला केन्द्र प्रभारी सुनीता यादव, द्वितीय में अनिल तिवारी व तृतीय में एहसान अली प्रभारी बनाये गये थे।
जिसमें से कुछ दिनों पूर्व अनिल तिवारी की माता का निधन होने से वह छुट्टी पर चले गये तो वहीं पीसीएफ के प्रभारी एहसान अली की तबियत बिगड़ जाने से वह भी छुट्टी पर चले गये।
ऐसे में तीनों केन्द्रो का संचालन सुनीता यादव को ही करना पड़ा परन्तु इस दौरान पूरी मण्डी स्थल पर अव्यस्थाओं ने पैर पसार दिये जिससे किसानों को अत्यधिक समस्याओं का सामना करना पड़ा।
हालांकि अनिल तिवारी वापस आ गये तो वहीं एहसान अली के स्थान पर अनूप मिश्रा को केन्द्र प्रभारी बना दिया। परन्तु इस बीच फैली अव्यवस्था के चलते मण्डी में ट्रालियों का अम्बार लग गया। मामले में लगातार उपजिलाधिकारी को शिकायतें मिल रही थी।
मंगलवार को उपजिलाधिकारी धीरज श्रीवास्तव ने मौके का जायजा लिया तो देखा कि स्थिति वाकई में गड़बड़ है यही नही वहां मौजूद कुछ किसानों ने बताया कि टोकन मिलने के बाद भी कई दिनों से वह अपनी तौल का इन्तजार कर रहे हैं।
जबकि उनके बाद आये लोग अपनी सेटिंग गेटिग से पहले तौल कराकर निकल जाते हैं। जिसके बाद उन्होने तीनों केन्द्र प्रभारियों को बुला तौल नियम के अनुरूप कराने व टोकन प्रणाली दुरूस्त करने के निर्देश दिये उन्होने यह भी कहा कि तौल किसी भी कारण से रूकनी नही चाहिए।
मामले में उपजिलाधिकारी धीरज श्रीवास्तव से बात की गयी तो उन्होने बताया कि किसानों की समस्याओं का निराकरण सुगमता से हो इसके लिए क्रय केन्द्र पर आये और प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये हैं।
- अशोक यादव एडवोकेट