उपराष्ट्रपति ने परिजनों के साथ हनुमानगढ़ी तथा रामलला का किया दर्शन पूजन

12

भारत के मा0 उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ जी आज अपने परिवार व राज्यसभा के अन्य पदाधिकारियों के साथ अयोध्या धाम पहुंचें। मा0 उप राष्ट्रपति जी का अयोध्या धाम मे महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर लगभग अपरान्ह 4 बजे आगमन हुआ, जहां पर उनके साथ उप राष्ट्रपति महोदय की धर्मपत्नी डा0 सुदेश धनखड़, तथा परिवारजन एवं प्रधान सचिव राज्यसभा श्री पी0सी0 मोदी व उनकी पत्नी साथ रही।

मा0 उपराष्ट्रपति का जनपद के प्रभारी/प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही,ए0डी0जी0 जोन श्री अमरेंद्र प्रसाद सिंह, मण्डलायुक्त श्री गौरव दयाल, आई0जी0 श्री प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी श्री नितीश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राजकरन नैय्यर द्वारा पुष्प भेंट कर स्वागत किया गया जहां से मा0 उप राष्ट्रपति श्री हनुमानगढ़ी पहुंचकर दर्शन पूजन किया। तदोपरांत श्रीराम लला  का दर्शन कर भगवान श्री राम लला का आशीर्वाद प्राप्त किया। जहां पर ट्रस्ट के महासचिव चम्पत राय जी, सदस्य डा0 अनिल मिश्रा, गोपाल जी, पुजारी सत्येन्द्र दास जी द्वारा मा0 उप राष्ट्रपति का स्वागत किया गया।

अगले चरण में मंदिर परिसर में स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में मंदिर निर्माण सम्बन्धी प्रस्तुतिकरण के अवलोकन किया। तत्पश्चात कुबेर टीला पहुंचकर भगवान शिव का जलाभिषेक कर दर्शन पूजन किया गया एवं वहां पर स्थापित जटायु स्टेचू का अवलोकन किया। इसके बाद सरयू आरती स्थल नयाघाट पर पहुंचकर आरती में शामिल हुए जहां उन्होंने सरयू माता जी की आरती उतारी। भ्रमण कार्यक्रम समाप्ति के पश्चात मा0 उप राष्ट्रपति महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुचे जहां से दिल्ली के लिए प्रस्थान किया। भ्रमण कार्यक्रम के दौरान जनपद के मा0 प्रभारी मंत्री श्री सूर्यप्रताप शाही,ए0डी0जी0 जोन श्री अमरेंद्र प्रसाद सिंह,मण्डलायुक्त अयोध्या श्री गौरव दयाल, जिलाधिकारी अयोध्या नितीश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर, अपर जिलाधिकारी गण, उपजिलाधिकारी गण, पुलिस विभाग के अधिकारीगण, मीडिया बन्धु मौजूद रहे।

रिपोर्ट- मनोज कुमार तिवारी

Click