सरीला (हमीरपुर)थाना जरिया अंतर्गत उड़न दस्ते ने बुधवार को चंडौत बैरियर पर चैकिंग के दौरान दो चार पहिया वाहनों से आठ लाख पांच हजार रुपया की नगदी बरामद की है वाहनों पर
सवार लोगों द्वारा कोई कागज आदि न दिखा पाने के कारण नगदी को जरिया पुलिस के सुपुर्द कर दिया है।
बुधवार को चुनाव आयोग द्वारा गठित उड़न दस्ता चंडौत बेतवा नदी पुल के पहले बने बैरियर पर वाहन चैकिंग कर रहे थे उसी दौरान एक बोलेरो गाड़ी आई जिसे उड़न दस्ता टीम प्रभारी लालचंद भाष्कर ने रोका और दस्ते के कर्मचारियों द्वारा चैकिंग की गई तो उसमें से सात लाख रुपये नगद बरामद हुए बोलरो चालक से जब कागजात दिखाने को कहा गया तो वह कोई कागज नहीं दिखा पाया।
इसके बाद एक पिकअप गाड़ी से भी एक लाख पांच हजार रुपये बरामद हुए हैं मान्य कागजात न दिखा पाने के कारण बरामद नगदी को जरिया थाना पुलिस के सुपुर्द किया गया है और चालकों को कागजात लाकर दिखाने के लिए कहा गया है।इस सम्बंध में जरिया थानाध्यक्ष रामआसरे सरोज का कहना है कि चंडौत मौरंग खदान 22/14 के मेंनेजर नरेंद्र ने बरामद नगदी मौरंग खदान की बताई है फिलहाल चालकों को मान्य कागजात लाने को कहा गया है और कागजात न लाने पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
एमडी प्रजापति रिपोर्ट