उ. प्र. ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन का जिला स्तरीय सम्मेलन समारोह सत्कार वाटिका में संपन्न

34

राठ (हमीरपुर) , उत्तर प्रदेश ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन सम्मेलन समारोह सत्कार वाटिका में आयोजित किया गया। जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि सभी पत्रकार संगठित रहें और संगठन को मजबूत बनाएं। रविवार को उत्तर प्रदेश ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन का जिला स्तरीय सम्मेलन की शुरुआत अतिथियों ने संस्थापक बालेश्वर लाल जी के चित्र पर पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्वलित किया। सम्मेलन में पत्रकारों को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष देवी प्रसाद गुप्ता ने कहा कि आज के समय में पत्रकारिता जोखिम भरा काम हो गया है। और माफिया पत्रकारों पर हावी होते जा रहे हैं।

इसलिए संगठन को एकजुट रहकर अन्याय के खिलाफ लड़ाई जारी रखनी चाहिए। ताकि संगठन मजबूत बना रहे। और संगठन मजबूत रहेगा तभी पत्रकारिता जिंदा रखी जा सकती है। पत्रकार अपना हौसला कम न होने दे। जिलाध्यक्ष मनोज त्रिपाठी ने कहा कि पत्रकार ही समाज का आईना है। वह अपनी कलम के दम पर भ्रष्टाचार को उजागर करता है। राठ तहसील अध्यक्ष रामसिंह राजपूत, मुनीर खान, हरिमोहन चंसौरिया, जयशंकर त्रिपाठी, के के द्विवेदी सरीला ने पत्रकारों को संबोधित किया।

इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष देवी प्रसाद गुप्ता ने वीर धनंजय चौरसिया जिला प्रेस क्लब जिला अध्यक्ष, नीलू महाराज, प्रशांत गुप्ता, भुवनेश तिवारी, रघुवीर राजपूत आदि को सम्मानित किया। इस मौके पर मातादीन प्रजापति, नेहा वर्मा, नन्द किशोर, कृष्ण कुमार मुस्करा, सुनील कुमार व्यास, सुनील अग्रवाल, आदित्य त्रिपाठी, अनिल द्विवेदी, जितेन्द्र यादव, विनोद त्रिपाठी मुस्करा, सुशील लखेरा सरीला, सुरेश सिंह, दीपक साहू, सुनील कुमार, भूपेंद्र सिंह, देवेंद्र राजपूत, दिलीप कुमार आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट- एमडी प्रजापति

Click