बछरावां, रायबरेली। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछरावा ले जा रहे एंबुलेंस में महिला ने एम्बुलेंस के अंदर ही बच्चे को जन्म दिया। एंबुलेंस में ही गूंज उठी किलकारी, पायलट और ईएमटी ने सूझबूझ से सुरक्षित कराया प्रसव।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बछरावा ब्लॉक के अंतर्गत गांव की रहने वाली केकती उम्र 24 वर्ष पत्नी अमरीश की घर पर प्रसव पीड़ा होने के बाद यूपी 32 ई जी 0272 एंबुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछरावा आ रही थी। लेकिन रास्ते में प्रसव पीड़ा अधिक होने के कारण एम्बुलेंस पायलट प्रदीप कुमार पाल और ईएमटी बुधी राम ने प्रसव कराया और जच्चा-बच्चा दोनों ही स्वस्थ्य हैं।
जानकारी के मुताबिक केकती को रात में लगभग 00:32 बजे प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने 108 नम्बर पर सूचना दिया। सूचना पर पहुंचे यूपी 32 ईजी 0272 एम्बुलेंस कर्मियों ने गर्भवती महिला को लेकर आनन फानन बछरावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए रवाना हुए, जैसे ही कुंदन गंज चौराहे पहुंचे वैसे ही महिला ने रात के समय 01:18 बजे एक नवजात शिशु को जन्म दिया।
ईएमटी और पायलट की सक्रियता से प्रसूता का सुरक्षित प्रसव कराया गया। डॉक्टरों ने बताया कि जच्चा बच्चा दोनों सुरक्षित है।
रिपोर्ट -अशोक यादव एडवोकेट