एंबुलेंस में गूंजी किलकारी

37

*प्रतापगढ़ जनपद के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मांधाता के अंतर्गत गांव का मामला*
*प्रतापगढ़ ब्रेकिंग*
*प्रतापगढ़ जनपद के विकासखंड मांधाता के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मान्धाता में संचालित 108 एम्बुलेंस में गूंजी किलकारी*
*अफसारुन पत्नी मो. जावेद गांव सिपाहा महेरी जो कि एंबुलेंस में यूपी 32 बी जी 9205 पीएससी मांधाता टू सरकारी हॉस्पिटल महिला के लिये रिफर ले जाते समय रास्ते में अचानक महिला को अचानक दर्द बढ़ गया इमर्जेंसी मेडिकल टेकनेसियन आलोक कुमार और पायलट धर्मेन्द्र सिंह के द्वारा रास्ते में महिला के अचानक दर्द बढते देख गाड़ी को तत्काल साइड मे खड़ी करके प्रसव कराया गया जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ हैं यह जानकारी एंबुलेंस चालक के द्वारा जरिए दूरभाष पर दी गई
अवनीश कुमार मिश्रा प्रतापगढ

Click