एंबुलेंस मे गूंजी किलकारी, जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित

50

लालगंज रायबरेली-सरेनी क्षेत्र मे एक बार फिर एम्बुलेंस में गुंजी बच्चे की किलकारी। बच्चे की किलकारी सुनकर प्रसूता के परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। गौरतलब हो कि सरेनी क्षेत्र के मंगतपुर गांव की रहने वाली प्रीति देवी पाल पत्नी रमाकांत पाल के प्रसव पीड़ा शुरू हुई तो आशा माया देवी ने 102 एंबुलेंस को फोन किया । सूचना पर आनन-फानन में प्रसूता के घर पहुंची 102 एंबुलेंस संख्या यूपी UP32BG9803 के पायलट ब्रजकिशोर यादव,ईएमटी अनिल कुमार आशा माया देवी प्रसूता को एंबुलेंस से नज़दीकी स्वास्थ्य केंद्र सरेनी लेकर आ रहे थी तभी रास्ते में प्रसूता की प्रसव पीड़ा और तेज हो गई। मौके की नजाकत को देखते हुए एंबुलेन्स के ईएमटी अनिल कुमार, पायलट ब्रजकिशोर यादव, आशा माया देवी ने सूझबूझ से काम लेते हुए एंबुलेंस में ही सुरक्षित प्रसव कराया। एंबुलेंस में बच्चे का जन्म होते हैं बच्चे की किलकारी से एंबुलेंस में मौजूद में खुशी की लहर दौड़ उठी। जच्चा बच्चा दोनों को सरेनी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ्य और सुरक्षित है। जब प्रसूता के परिजनों को जब मालूम हुआ कि प्रसूता ने एंबुलेंस में बच्चे को जन्म दिया है। मां बेटा दोनों स्वस्थ्य और सुरक्षित है तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। परिजनों ने एंबुलेंस स्टाफ और आशा का आभार प्रकट किया । रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा

Click