वाराणसी।मिर्जामुराद (20/03/2021) क्षेत्र के कृषि विज्ञान केन्द्र कल्लीपुर में एकीकृत बागवानी मिशन योजना अंतर्गत उद्यान विभाग के ओर से आयोजित एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ. आर. सी. अग्रवाल उप महानिदेशक (कृषि शिक्षा) भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ. बिजेंद्र सिंह कुलपति आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या ने दीप प्रज्वलित कर किया। केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. संजीत कुमार ने सभी अतिथियों एवं किसानों स्वागत करते हुए किसानों की आय बढाने मे बागवानी के महत्व को बताया। मुख्य अतिथि डॉ. आर. सी. अग्रवाल ने कहा कि किसानों को एकीकृत बागवानी मिशन योजना का लाभ उठाने के लिए उद्यान विभाग से जुड़कर एफपीओ कृषक उत्पादक संगठन बनाकर संगठित होकर लाभ लेने की अपील की। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. बिजेंद्र सिंह ने देश की अर्थव्यवस्था मे कृषि एवं बागवानी के महत्व को बताया, उन्होंने कहा कि सब्जी एवं फलों की जैविक और निर्यातोन्मुखी खेती करके किसान अपनी आय को बढा सकते है। उन्होंने सरकार एवं कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा संचालित विभिन्न प्रशिक्षण एवं अनुदान कार्यक्रमों के बारे में बताते हुए कृषको को अपने विकासखंड में ग्रुप बनाकर सूचनाओं एवं तकनीकों के आदान-प्रदान करने का अनुरोध किया। जिला उद्यान अधिकारी संदीप कुमार गुप्त ने उद्यान विभाग की योजनाओ के बारे मे अवगत कराया। डॉ विनोद सिंह (उद्यान वैज्ञानिक) ने फल वृक्षारोपण तकनीक, आम, अमरूद उत्पादन तकनीक, बागवानी प्रबंधन एवं फल तुडाई उपरांत प्रबंधन आदि के बारे मे विस्तृत जान कारी दी।
डॉ. एन. के. सिंह (पादप सुरक्षा वैज्ञानिक) ने मधुमक्खी पालन एवं मशरूम उत्पादन तकनीक पर विस्तृत चर्चा की। डॉ नरेंद्र प्रताप (पादप प्रजनन वैज्ञानिक) ने सब्ज़ियों के बीज उत्पादन के बारे मे बताया। राणा पीयूष कुमार सिंह ने आम एवं अमरूद के जीर्णोद्वार के बारे मे बताया। इस कार्यक्रम मे 100 किसानों को प्रशिक्षण उपरांत प्रमाण पत्र, बैग, तकनीकी साहित्य किट वितरित किये गए। कार्यक्रम का संचालन ज्योति कुमार सिंह ने किया। अंत में जिला उद्यान अधिकारी संदीप गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस कार्यक्रम के दौरान कृषि विज्ञान केन्द्र वाराणसी एवं उद्यान विभाग के अनुराग सिंह, सुधांशु कुमार सिंह, रविंद्र सिंह, अशोक कुमार, रोशन लाल, सुनील कुमार उद्यान निरीक्षकगण सहित सैकड़ों कृषक उपस्थित रहे।
धन्यवाद
द्वारा
राजकुमार गुप्ता
वाराणसी
एकीकृत बागवानी मिशन योजना अंतर्गत एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण आयोजन सम्पन्न
Click