एक्शन कैमरा रेडी … पुलिस ने दी दस्तक… कलाकारों में मचा हड़कम्प

250

बिना अनुमति शूटिंग कर रहे लोगों पर मुकदमा दर्ज

रिपोर्ट – संदीप कुमार फिज़ा

लालगंज (रायबरेली) । वेबसिरीज की शूटिंग कर रहे कलाकारों में उस समय हड़कम्प मच गया जब वहां पर पुलिस पहुंच गयी और कोविड लाकडाउन का हवाला देते हुए शूटिंग बंद करा दी। जैसे ही कुछ लोगों को पकड़ कर पुलिस कोतवाली लायी उन्हें छुड़ाने की पैरवी करने वालों की भीड़ जमा हो गयी।पुलिस ने भले ही उन सबको छोंड़ दिया लेकिन दो नामजद समेत एक दर्जन से अधिक अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।कोतवाल अरूण कुमार सिंह ने बताया कि पूरे नौरंग रेलवे क्रासिंग के निकट भारी भीड़ लगी होने की सूचना पर जब वह पहुंचे तो पता चला कि वहां पर वेब सिरीज की शूटिंग की जा रही है। जब उनसे इस बाबत अनुमति मांगी गयी तो वह किसी प्रकार की अनुमति भी नही दिखा पाए। जिसके चलते उन्हें कोतवाली लाया गया था। इस मामले में रणगांव निवासी दुर्गेश प्रताप सिंह व सुमित सिंह पुत्र गण संजय समेत दस पंद्रह अज्ञात लोगो के विरूद्ध कोविड उल्लंघन व धारा 144 उल्लंघन के चलते धारा 188, 269, 270 व 271 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

Click