एक्सप्लोसिव कारोबारी की मौत के बाद कबरई में पुलिस व पीएसी तैनात

17
मृतक इन्द्रकांत फाइल फोटो

एडीजी इलाहाबाद व आईजी बांदा कर रहे कैम्प

रिपोर्ट – H. K. PODDAR

महोबा– उत्तर प्रदेश में महोबा जिले के पुलिस अधीक्षक को निलंबित करा गम्भीर मुकदमो में उलझा देने वाले विस्फोटक माफियाओं के बहुचर्चित घूसकांड के प्रमुख वादी एक्सप्लोसिव डीलर इन्द्रकांत त्रिपाठी की इलाज दौरान आज मौत हो जाने के बाद हालात संवेदनशील हो जाने के चलते कबरई कस्बे में भारी संख्या में पुलिस व पीएसी को तैनात किया गया है। एडीजी इलाहाबाद जोन प्रेमप्रकाश व चित्रकूटधाम के आईजी के0 सत्यनारायण कस्बे में केम्प करके हालात की लगातार समीक्षा कर रहे है।

अपर पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार ने बताया कि झांसी मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग में संदिग्ध रूप से गोली लगने के कारण अपनी कार में बुरी तरह लहूलुहान अवस्था मे पड़े मिले कबरई के विस्फोटक कारोबारी इन्द्रकांत त्रिपाठी की आज शाम कानपुर के रीजेंसी अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। वह रीजेंसी में पिछले पांच दिनों से भर्ती थे और जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहे थे। इन्द्रकांत कि मौत की सूचना उसके बड़े भाई रविकांत ने दी। जिसके बाद घटना की संवेदनशीलता के मद्देनजर आनन-फानन में कबरई कस्बे पुलिस को तैनात कर हालात काबू में रखने की दिशा में कार्यवाही सुनिश्चित की गई है। पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार श्रीवास्तव ने सुरक्षा ब्यवस्था की कमान खुद सम्भाली है। वे पुलिस की टुकड़ियों की कस्बे में निरंतर गस्त करा रहे है।
उल्लेखनीय है कि विस्फोटक कारोबारी इन्द्रकांत त्रिपाठी के प्रकरण में कबरई पुलिस ने कल रात ही उसके भाई रविकांत की तहरीर पर शासन द्वारा निलंबित महोबा के तत्कालीन पुलिस अधीक्षक मणिलाल पाटीदार, थानाध्यक्ष देवेंद्र शुक्ला , विस्फोटक कारोबारी ब्रम्हदत्त तिवारी व सुरेश सोनी एवम अज्ञात के खिलाफ अवैध वसूली, हत्या का प्रयास, व साजिश रचने आदि आरोपो में आईपीसी की धारा 307,387,120बी व 7/13 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम में मुकदमा पंजीकृत किया था। मामले में पुलिस ने अभियुक्तों की तलाश में आज उनके सम्भावित ठिकानों पर छापेमारी भी की। लेकिन उनमें से अभी किसी को भी गिरफ्तार नही किया जा सका। उधर मुख्य वादी इन्द्रकांत त्रिपाठी की मौत हो जाने के बाद अब प्रकरण ओर गम्भीर हो गया है। इज़के पहले इलाहाबाद जॉन के एडीजी प्रेमप्रकाश ने इस घटनाक्रम के मद्देनजर आज महोबा पहुचने पर घायल विस्फोटक कारोबारी इन्द्रकांत त्रिपाठी के परिजनों से भेंट कर मामले की निष्पक्ष जांच कराए जाने का आश्वासन दिया था। उन्होंने पीड़ित परिवार को हर सम्भव सुरक्षा प्रदान किये जाने की भी बात कही थी।

Click