एक दर्जन निवर्तमान प्रधान नहीं बचा पाए अपनी कुर्सी

10

राकेश कुमार अग्रवाल
कुलपहाड ( महोबा )
कहते हैं कि राजनीति में कोई अजेय नहीं होता है . जनता जब अपने पर आती है तो अच्छे अच्छे दिग्गजों के सिंहासन डोल जाते हैं . पंचायत चुनावों में भी ऐसा ही हुआ जब एक दर्जन से अधिक निवर्तमान प्रधान ऐडी चोटी का जोर लगाने के बावजूद अपनी कुर्सी नहीं बचा पाए .
जैतपुर विकास खंड की ग्राम पंचायत गंज की निवर्तमान ग्राम प्रधान मालती , आरी की ग्राम प्रधान अर्चना , सुगिरा की रानी , सतारी की किरन देवी , मंगरौल की श्रीमती मनोज कुमारी , भगारी की कला , कुलपहाड ग्रामीण के वीरेन्द्र सिंह , जैलवारा के प्रदीप कुमार , भदरवारा की सिंगार दुलैया , रजौनी की मन्नी देवी , रावतपुरा की गेंदारानी , पचारा के इन्द्रेश व रामूपुरा के महेश यादव निवर्तमान में अपनी अपनी ग्राम पंचायतों के प्रधान थे . एवं फिर से पंचायत चुनाव मैदान में उतर कर लगातार दूसरी बार अपनी जीत के प्रति आश्वस्त थे . इसके लिए निवर्तमान प्रधानों ने ऐडी चोटी का जोर लगा रखा था . लेकिन प्रतिद्वंदी प्रत्याशियों ने निवर्तमान प्रधान के जीत के मंसूबों पर पानी फेर कर उनके लगातार दूसरी बार जीतने की राह में रोडे अटका दिए .

Click