एक वाहन स्टैंड की नीलामी कराकर चला रहे तीन वाहन स्टैंड,जिलाधिकारी का आदेश हुआ बौना

194

महराजगंज रायबरेली :कस्बे में एक वाहन स्टैंड की नीलामी कराकर तीन तीन वाहन स्टैण्ड चलाए जा रहे है जिन पर की जा रही अवैध वसूली के विरोध में सम्पूर्ण समाधान दिवस में कस्बे के एक व्यापारी ने जिलाधिकारी से शिकायत कर इन वाहन स्टेन्डो को हटाने एवम अवैध वसूली को बंद कराने की अपील की जिस पर डी एम ने अवैध संचालित स्टेंडो को बंद करने का आदेश दिया। किंतु जिलाधिकारी के आदेश के बाद भी इस अवैध वाहन स्टैंडो को नही हटाया जा सका।
कस्बे में बछरावां इन्हौना हैदरगढ़ मार्ग के लिए वाहन स्टैंड बनाए गए है।इन वाहन स्टैंडो पर पेय जल से लेकर वाहन खड़े होने तक की सुविधा नहीं है। मानक को ताख पर रख कर संपूर्ण कस्बे में ये डग्गा मार वाहन इधर उधर सड़को पर खड़े नजर आते है जिसकी वजह से आए दिन जम की समस्या बनी रहती है।इस वाहनों से नगर पंचायत के शुल्क के नाम पर 40 से 50 रुपए तक वसूली भी की जाती है।तीनों मार्गो पर करीब 150 से अधिक वाहन चलते है।जिलाधिकारी के पिछले सम्पूर्ण समाधान दिवस में कस्बे के समशुल हक की शिकायत पर जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने अवैध वाहन स्टैंडो को तत्काल हटाने के निर्देश दिए। यही नहीं मानक को पूरा न करने वाले वाहनों को भी बंद कराने के निर्देश दिया था किंतु नगर पंचायत की अनदेखी के चलते आज 15 दिन बीत जाने के बाद भी उनके आदेश का अनुपालन नहीं हुआ। अधिशाषी अधिकारी अपर्णा मिश्रा ने बताया कि जल्द ही कार्यवाही की जाएगी।उपजिलाधिकारी राजित राम गुप्ता ने बताया कि मामले में अधिशाषी अधिकारी से रिपोर्ट मांगी गई है।अब देखना है की जिलाधिकारी के आदेश का पालन होता है या उनके आदेश को भी अन्य आदेशों की तरह रद्दी की टोकरी में डाल दिया जाएगा।

अनुज मौर्य /एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट

Click