प्रेस नोट जनपद प्रतापगढ़ दिनांक – 26.03.2022 (थाना मांधाता)
एटीएम से धोखाधड़ी कर पैसा निकालने वाले 02 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार
06 अदद एटीएम कार्ड विभिन्न बैंक के, 02 अदद स्वीप रीडर मशीन व 01 अदद मोटर साइकिल बरामद।
*पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री सतपाल अंतिल के कुशल निर्देशन में* जनपद में कानून-व्यवस्था सुदृढ़ करने एवं अपराध/अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने के क्रम में कल दिनांक 25.03.2022 को जनपद के थाना मांधाता पुलिस द्वारा देखभाल क्षेत्र / चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर थाना क्षेत्र के बहरिया मोड़ क के पास से 02 व्यक्तियों को 06 अदद एटीएम कार्ड विभिन्न बैंक के, 02 अदद स्वीप रीडर मशीन व 01 अदद मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया।
*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-*
01. दीपक सरोज पुत्र सुरेश सरोज निवासी लाखापुर थाना मांधाता, जनपद प्रतापगढ़।
02. अरूण कुमार सरोज पुत्र रामकिशोर सरोज निवासी बहरिया थाना मांधाता, जनपद प्रतापगढ़।
पूछताछ का विवरण- गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि हम लोग भिन्न-भिन्न बैंक व एटीएम के पास घूमते रहते हैं, और सीधे-साधे व्यक्तियों को देखकर धोखे से उनका एटीएम कार्ड, अपने विभिन्न एटीएम कार्डों से बदल लेते हैं । स्वीप रीडर मशीन की सहायता से कार्ड स्वीप कर लेते हैं तथा चोरी से उसका पिन कोड देखकर याद कर लेते हैं और बाद में उनसे पैसे निकाल लेते हैं।
*बरामदगीः-*
01. 06 अदद एटीएम कार्ड विभिन्न बैंक के
02. 02 अदद स्वीप रीडर मशीन
03. 01 अदद मोटर साइकिल
*पंजीकृत अभियोग-*
मु0अ0सं0 79/2022 धारा 411, 419, 420, 467, 468, 471 भादंवि थाना मांधाता, प्रतापगढ़।
*पुलिस टीम-* उ0नि0 श्री अनुज यादव, उ0नि0 श्री शंहशाह खां, उ0नि0 श्री राकेश चौरसिया, कां0 मुकेश यादव व कां0 सौरभ शर्मा, थाना मांधाता जनपद प्रतापगढ़।
एटीएम से धोखाधड़ी कर पैसा निकालने वाले 2 अभियुक्त गिरफ्तार
Click