एसडीएम ने मेला क्षेत्र का भृमण कर अधूरी व्यवस्थाओं को पूरा करने के दिये निर्देश

16

डलमऊ रायबरेली – डलमऊ में पन्द्रह नवंबर को होने वाले ऐतिहासिक कार्तिक पूर्णिमा स्नान को लेकर अपर जिला अधिकारी रायबरेली सिद्धार्थ कुमार ने क्षेत्रीय अधिकारियों के साथ मेला परिक्षेत्र का भ्रमण करते हुए विभिन्न विभागों द्वारा की जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया और आधे अधूरी पड़ी व्यवस्थाओं को समय रहते पूरा करने के निर्देश दिए गए। अपर जिला अपर जिलाधिकारी रायबरेली सिद्धार्थ कुमार ने कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मेला परिक्षेत्र में विभिन्न विभागों द्वारा की जाने वाली व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया जिसमें स्नान घाटों पर समतलीकरण और साफ सफाई के निर्देश दिए गए तो वहीं विद्युत विभाग को मेला रुकने वाले क्षेत्रों में पर्याप्त रूप से प्रकाश व्यवस्था पूर्ण करने के निर्देश दिए गए लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़कों की मरम्मत का कार्य पूर्ण कर लेने की रिपोर्ट के बावजूद निरीक्षण के दौरान जर्जर सड़के पाए जाने पर अपर जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए तत्काल मरम्मत का कार्य पूरा करने के निर्देश दिए गए इस मौके पर उप जिलाधिकारी डलमऊ अभिषेक वर्मा तहसीलदार डलमऊ उमेश चंद्र कोतवाली प्रभारी पवन कुमार सोनकर नगर पंचायत अध्यक्ष ब्रिजेश दत्त गौड़ के साथ अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत आरती श्रीवास्तव मौजूद रही।

रिपोर्ट – विमल मौर्य

Click