एमएलसी अरविंद शर्मा ने उपलब्ध कराई मेडिकल किट

25

रिपोर्ट- दुर्गेश सिंह

ग्राम मीरमीरानपुर में हुआ वितरण टीम ने ग्रामीणों को बताया कोविड-19 से बचने के उपाय

रायबरेली – रिटायर्ड आईएएस अधिकारी व भाजपा नेता अरविंद शर्मा ने शहीद ग्राम मीरमीरानपुर तहसील डलमऊ में कोविड-19 से बचने के लिए मेडिकल किट भेजी। जिनका वितरण किया गया इसका लाभ ग्रामीणवासियों ने लिया उनकी टीम का नेतृत्व कर रहे विकास दीक्षित ने कोविड-19 से बचने के तरीके बताएं तथा दवाओं का उपयोग कैसे करना है इसकी भी जानकारी दी। उन्होंने कहा संक्रमण के इस दौर में उचित दूरी बनाकर मास्क पहने जिससे खतरनाक संक्रमण से बचा जा सके। उन्होंने बताया भाजपा नेता व एमएलसी अरविंद शर्मा लगातार अलग – अलग जनपदों के कोने -कोने में मदद पहुँचा रहे है जिससे लोगों की मदद हो सके। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी समझे जाने वाले अरविंद शर्मा अपने नेतृत्व की वजह से पहले से भी जाने जाते रहे हैं राजनीति में आने के बाद परोपकार की भावना बड़ा संदेश दे रही है। इस मौके पर ग्रामीण गयाबक्स भगत सिंह, पूर्व प्रधान रामेंद्र बहादुर सिंह, शिवभावन सिंह, भगवान सिंह, उदय प्रताप सिंह , विनोद सिंह, त्रियुगी नारायण सिंह समेत अन्य ग्रामीणों ने निशुल्क औषधि वितरण का लाभ लिया।

Click