एम्स में कल से शुरू होगा एल-3 लेवल के अस्पताल में मरीजों का उपचार

142

रिपोर्ट – दीपक “राही”

क्रासर – 50 बेडों के साथ कोविड संक्रमित रेफरल मरीजों को किया जाएगा भर्ती

रायबरेली – वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच आखिरकार एम्स दरियापुर में मरीजों को भर्ती किये जाने की सुविधा मिलनी प्रारम्भ हो जाएगी । चरमराई स्वास्थ्य व्यवस्था के दौरान 50 बेड के साथ एल 3 लेवल के कोविड अस्पताल को सोमवार से शुरू होने की खबर से लोगों ने राहत की सांस ली । बीते शनिवार को दोपहर बाद डीएम वैभव श्रीवास्तव ने सीडीओ के साथ नवनिर्मित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान का निरीक्षण करके अस्पताल में इलाज शुरू किए जाने के निर्देश दिए थे । उल्लेखनीय है कि वर्ष 2013 में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में अस्थायी ओपीडी का शुभारंभ किया गया था । दिलचस्प है कि पिछले कई महीनों से यहां के अस्पताल में मरीजों को भर्ती किये जाने की कयावद चल रही थी । यह जानकारी देते हुए संस्थान के प्रशासनिक अधिकारी समीर शुक्ला ने बताया कि प्रथम चरण में सिर्फ कोविड संक्रमण से प्रभावित मरीजों को ही भर्ती किया जाएगा । सिर्फ 50 बेडों की व्यवस्था होने की वजह से ऑक्सीजन सिलेंडरों सहित चिकित्सीय व्यवस्था का लाभ गंभीर अवस्था वाले रेफरल मरीजों को ही मुहैया हो सकेगी ।

Click