एसजेएस पब्लिक स्कूल में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और शास्त्री जी की मनाई गई

14

लालगंज रायबरेली , लालगंज नगर के सीबीएसई बोर्ड से संचालित एसजेएस पब्लिक स्कूल में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जन्म जयंती बड़े ही धूमधाम के साथ मनाई गई। प्रबंधक अग्रज सिंह और प्रधानाचार्य श्रीमती अंजू सिंह ने महात्मा गांधी और शास्त्री जी की प्रतिमा पर पुष्पार्चन  कर उन्हें नमन किया। प्रधानाचार्या अंजू सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री का स्वतंत्रता आंदोलन सहित भारत के विकास में बड़ा योगदान रहा है।

राष्ट्रपिता गांधी ने सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलकर भारत को आजादी दिलाने में अहम भूमिका निभाई। वहीं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने भी देश के विकास में अपना पूरा जीवन खपा दिया। श्री शास्त्री जी बहुत ही सादगी पसंद व्यक्ति थे। प्रधानमंत्री होने के बावजूद उन्होंने कभी भी सरकारी धन का अभय नहीं किया और एक ईमानदार प्रधानमंत्री के रूप में उनकी छवि आज भी हम लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत है। इस अवसर पर झंडा रोहण सहित महात्मा गांधी का प्रिय भजन रघुपति राघव राजा राम सबको सम्मति दे भगवान गाकर उनको याद किया गया। जयंती के पावन अवसर पर विद्यालय परिवार सहित बच्चे मौजूदरहे।

रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा

Click