एसडीएम ने दुकानें सील करने के दिए निर्देश

107
काल्पनिक तस्वीर

रिपोर्ट – सन्दीप फ़िज़ा

लालगंज (रायबरेली) । कृषि उत्पादन मंडी समिति लालगंज में सफाई का निरीक्षण करने निकले एसडीएम लालगंज जीत लाल सैनी को आढती शिबू एंड कंपनी की दुकान के अंदर कोविड-19 का उल्लंघन करते हुए कई लोग भीड़ लगा कर पंचायत करते मिले,इसके अलावा भी आसपास की कई आढतियो की दुकानों में भी भीड़ लगी हुई थी ।एसडीएम ने नाराजगी प्रकट करते हुए आधा दर्जन दुकानों को सील करने के निर्देश दिए हैं । वही मौके पर मौजूद प्रभारी निरीक्षक राजकुमार पांडे ने कोविड-19 का उल्लंघन करने वाले आधा दर्जन लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई करने की बात कही है। गौरतलब है कि सिब्बू एंड कंपनी की दुकानें अवैध रूप से संचालित हो रही हैं। निदेशक मंडी समिति के आदेश के बावजूद सरहंग दुकानदार टीन शेड नहीं हटा रहे हैं ।जब भी मंडी समिति के सचिव टीन शेड हटाने की बात करते हैं तो आढती झगड़े पर आमादा हो जाते हैं ।अब देखना यह है कि एसडीएम इस बार क्या कार्यवाही करते हैं। सबकी निगाहें एसडीएम की कार्यवाही पर लगी हुई है।

Click