एसपी ने पोलिंग पार्टियों के रवानगी स्थल पहुंच सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था का लिया गया जायजा

24

लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के पांचवे चरण हेतु जनपद में सोमवार को मतदान  होना निर्धारित है l रविवार को पुलिस अधीक्षक अपर्ण गुप्ता द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक सत्यम के साथ लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की तैयारियों के दृष्टिगत पार्टी रवाना स्थल राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज का भ्रमण कर निर्वाचन के सम्बन्ध में की गयी तैयारियों से सम्बन्धित सुदृढ़ सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया एवं सुरक्षा व्यवस्था के लिये बेहतर पुलिस प्रबन्धन की समीक्षा करते हुये समस्त पोलिंग पार्टियों की समय से रवानगी एवं सुगम यातायात सुविधा प्रदान किये जाने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये, पुलिस अधीक्षक द्वारा मतदान स्थल तक ले जाने के लिये वाहनों की पार्किंग व्यवस्था, वाहन संख्या, रुट चार्ट के अनुसार व्यवस्थित ढंग से किये जाने की समीक्षा की गयी।

पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद के सभी मतदाताओं से अपील की गयी है कि 20 मई को निर्भीक, स्वतंत्र, निष्पक्ष व भयमुक्त होकर बढचढ कर शत प्रतिशत मतदान करें एवं  लोकतंत्र के इस महापर्व में अपना योगदान दे। लोकसभा निर्वाचन 2024 के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को अक्षुण्य बनाये रखने के लिये पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता के निर्देशन पर सुरक्षा के दृष्टिगत जनपद के कुल 489 मतदान केन्द्रों पर पर्याप्त पुलिस व्यवस्थापन किया गया है। जिसमें बाह्य जनपदों से प्राप्त 170 नि. उ.नि., 1778 मुख्य आरक्षी एवं आरक्षी, 1315 होमगार्ड सहित 7 कम्पनी सीएपीएफ, 2 कम्पनी पीएसी बल को लगाया गया है। इसके अतिरिक्त जनपद पुलिस से अपर पुलिस अधीक्षक, 3 क्षेत्राधिकारी,100 निरीक्षक एवं उ0नि0, 569 मुख्य आरक्षी एवं आरक्षी, 110 महिला आरक्षी, 410 होमगार्ड की भी ड्यूटियां लगायी गयी हैं। इसके अतिरिक्त विभिन्न परिस्थितियों के लिये 10 थाना मोबाइल, 20 क्विक रेस्पांस टीम मोबाइल गठित की गयी है जो निरंतर भ्रमणशील रहेंगी साथ ही पर्याप्त संख्या में जनपदीय पुलिस बल को रिजर्व के रुप में भी रखा गया है, सुरक्षा के दृष्टिकोण से जनपद को 11 जोन एवं 75 सेक्टर में विभाजित किया गया है। अग्नि सुरक्षा से बचाव हेतु उच्च क्षमता वाले फायर टेण्डर को एलर्ट मोड में रखा जायेगा। जनपद की सीमा को सील किये जाने के भी व्यापक पुलिस प्रबन्ध किये गये हैं, जिसके लिये 12 अन्तर्जनपदीय, 21 अन्तर्राज्यीय बैरियर में पर्याप्त पुलिस प्रबन्ध किया गया है तथा 10 संवेदनशील स्थलों में पुलिस बल की पिकेट ड्यूटी लगायी गयी है।

रिपोर्ट – राकेश कुमार अग्रवाल

Click