अनुज मौर्य /मनीष श्रीवास्तव की रिपोर्ट
जगतपुर, रायबरेली ।
जहां सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ आला अफसरों, गैरजिम्मेदारो के समय- समय पर पेच कसते रहते हैं, कि किसी भी थाने,कोतवाली में आए हुए आगंतुकों का किसी भी हद पर अन्याय नहीं होना चाहिए, उसे न्याय मिलना चाहिए वरना जिम्मेदार अधिकारियों की खैर नहीं। इसी क्रम में पुलिस कप्तान रायबरेली ने जगतपुर कोतवाली का निरीक्षण किया। जिसमें वह संतुष्ट दिखे। उन्होंने शस्त्रागार, लेखा, महिला डेस्क, निर्माणाधीन। सहित विभिन्न बिंदुओं पर औचक निरीक्षण किया। आपको बताते चलें कि गत दिनों जगतपुर चौराहे पर एक महिला से अभद्रता का वीडियो वायरल हुआ था, उसके बाद ही पोर्टल पर कई शिकायतें हुई थी जगतपुर में दोपहिया वाहनों की चेकिंग और पुलिस द्वारा अभद्रता का मामला भी काफी चर्चा पर था। अभी गत दिनों की बात है कि शारदा सहायक पुल पर महिलाओं के शौचालय जाते समय चर्चा का विषय बना वहीं जगतपुर चौराहे पर चेकिंग, डलमऊ रास्ते पर नाका को लेकर भी आमनागरिकों, रोज उसी मार्ग से निकलने वाले मुसाफिरों में काफी पुलिस प्रशासन के प्रति गुस्सा था। जिसको लेकर सीएम के पास इसकी शिकायत भी गई
थी।कस्बे सहित मुख्य बाजारों पर नाका लगाकर रोज बाजार जाने वाले लोगों को परेशान किये जाने की भी शिकायत थी। जिसको लेकर काफी रोष है। ऑनलाइन मोबाइल द्वारा चालान होने पर कभी तो बिना रोक-टोक किए ही फोटो खींचकर चालान कर दिया जाता है वाहन स्वामी को तब पता चलता है जबकि चालान का मैसेज उसके मोबाइल पर आता है। हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट भी काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। क्योंकि अधिकतर लोग वाहन में पेंट, स्टीकर से लिखे हुए नंबर प्लेटों के साथ घूम रहे है क्योंकि पहले ऐसा नहीं था कुछ की तो वाहन पंजीकरण वैलिडिटी खत्म हो गई है। अब पुलिस के आगे सबसे बड़ी चुनौती यह होगी कि यह व्यवहारात्मक रूप में कार्य करती है या नियमानुसार सख्त रवैया अपनाती है।