दिल्ली –अंजना वेलफेयर सोसाइटी सात दिवसीय आयोजन का आज चौथा दिन था जिसमें उन्होंने
मुख्य अतिथि के तौर पर ज्योति कलश को आमंत्रित किया और उनसे नागालैंड कला जोकि बहुत ही सुंदर और विभिन्न है, के बारे में चर्चा की ज्योति कलश एक उच्च पद पर अफसर है
जोकि नागालैंड रेजीडेंसी आईएस के तौर पर दिल्ली में कार्यरत है वह खुद भी संगीत में रुचि रखते कोरोना काल में सकारात्मक सोच रखने के लिए कोरोना एक गीत के माध्यम से सकारात्मक सोच को दूसरों तक पहुंचाया समारोह में वह गीत सुना गया बहुत सराहा गया!
कत्थक नृत्य पर चर्चा की डॉक्टर मानसी सक्सेना के साथ जो कि चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत है उनकी एक किताब ग्लोबलाइजेशन ऑफ कत्थक के नाम से भी लिखी गई है जो अमेज़न वेबसाइट पर उपलब्ध है उन्होंने बताया कि ऐसे कलाकार जो किसी कलाकार परिवार से नहीं आते उनके लिए कलाकार बनना एक सपने जैसा होता है पर फिर भी कुछ ऐसे कलाकार है जो किसी कला परिवार से ना होते हुए भी कला क्षेत्र में नाम कर रहे हैं!
अनुज मौर्य रिपोर्ट