ओवरलोड ट्रक लगाए थे जाम, खनिज व पुलिस ने 1 दर्जन से अधिक जाम लगाए ट्रक मालिकों को दे दिया इनाम

15

मौदहा हमीरपुर।सिसोलर थाना क्षेत्र में संचालित मोरम खदान से निकलने वाले सैकड़ों ओवरलोड ट्रक जाम लगाए हुए हैं जिसमे बीती रात खनिज विभाग के अधिकारियों ने पुलिस की मदद से एक दर्जन बालू से लदे ओवरलोड ट्रकों पर कार्यवाही की है, जबकि मौके पर तीन दिन से ओवरलोड एक हजार ट्रक सड़क किनारे जाम के झाम में फंसे खड़े हुए हैं जिसे सिसोलर पुलिस जैम खुलवाने में नाकाम साबित हो रही है।


आपको बता दें कि बाँदा जिले की मरौली व खपटिहा मोरम खदान से हमीरपुर होकर निकलने वाले हजारों ओवरलोड ट्रकों से स्थानीय लोगों का जीना हराम हो गया है और रास्ते के आसपास पड़ने वाले खेतों में उड़ रही धूल से फसलें खराब हो रही हैं मगर प्रसाशन का इस तरफ कोई ध्यान नही है। अवगत हो कि सिसोलर क्षेत्र में मोरम की खदाने होने व बालू का भंडारण होने के चलते यहां ओवरलोड बालू लाकर ट्रक धड़ल्ले से निकलते हैं तो प्रशासन कभी कभार कार्यवाही कर अपनी पीठ स्वयं थप थपाता रहता है तो बीती रात खनिज विभाग और सिसोलर पुलिस ने 12 ओवरलोड ट्रकों का चालान किया है जबकि अभी भी खड़े हजारों ट्रक तीन दिन से जाम लगाए हुए हैं जिसे पुलिस प्रशासन हटवा पाने में नाकाम हो रहा है और जाम में फंसे ट्रक ड्राइवरों को खाने पीने की गंभीर समस्या पैदा हो गई है। प्रशासन की इस प्रकार की कार्यवाहियां अब जग जाहिर हो चुकीं हैं।

एम डी प्रजापति रिपोर्ट

Click