और जब गार्ड की पिटाई करना दारोगा को पड़ा भारी … निलंबित

510

एटीएम गार्ड को चोरी के शक में पुलिस ने की जमकर पिटाई

सरेनी-रायबरेली- पुलिस की बर्बरता आई सामने। एटीएम चौकीदार को पुलिस ने जमकर पीटा। एटीएम चौकीदार राजू अवस्थी को थाने लाकर पुलिस कर्मियों ने जमकर पीटा। नाराज परिजनों व ग्रामीणों ने चौकी में किया जमकर बवाल। कई थानों की फोर्स मौके पर। सरेनी थाना क्षेत्र के भोजपुर चौकी इंचार्ज पर पिटाई का लगा चोरी के शक मे युवक राजू अवस्थी की निर्मम पिटाई की गई। खबर ये भी है कि उसके बाद ग्रामीणों द्वारा भोजपुर पुलिस चौकी पर ईट पत्थर फेंक कर हंगामा किया गया। इस घटना को लेकर कई पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गये हैं। सवाल ये उठता है कि पुलिस चौकी प्रभारी प्रसांत सिंह भदोरिया द्वारा जो बर्बरता युवक के साथ की गई उसको लेकर चौकी की पुलिस पर कई सारे सवाल खड़े हो रहे हैं इससे पूर्व में ट्रैफिक प्रभारी रहे प्रशांत सिंह भदौरिया को हटाकर भोजपुर चौकी का इंचार्ज बनाया गया था लेकिन जैसे ही मामला पुलिस अधीक्षक तक पहुँचा, तत्काल संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया है

अनुज मौर्य/सन्दीप फ़िज़ा रिपोर्ट

Click