और जब दिन में हो गई रात, झमाझम बारिश ने जनता को दिलाई उमस और गर्मी से राहत

140

रायबरेली-भीषण गर्मी के बाद गुरुवार सुबह 10 बजे से  तेज हवाओं के साथ बरसात ने गर्मी से जनता को राहत दिला दी। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रो में काले बादल छा गए मानो लगा कि दिन में रात हो गई हैं। हालाँकि रात में कुछ ठंडी हवाओं का दौर जारी था
पिछले तीन-चार दिनों की तरह गुरुवार को भी दिन में उमस भीषण थी लेकिन तेज हवाओं व बरसात ने मौसम को सुहावनी कर दिया। करीब 10 बजे मौसम ने अचानक करवट बदला। ठंडी हवाओं का दौर शुरू हो गया। काले बादल घिर आए। कुछ पल बाद झमाझम जोरदार बारिश होने लगी,  इधर हवाओं ने मौसम में कुछ देर के लिए ठंडक घोल दी। तापमान में भी गिरावट आई। जहाँ एक दिन पहले तापमान 44 डिग्री से ऊपर पहुँच गया था, वह एकदम से लुढ़ककर 33. डिग्री पर आ गिरा। न्यूनतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई।वही बरसात ने लोगो को उमस व गर्मी से भी निजात दिलाई ,वही खेती के लिए भी बरसात ने खास का पानी काफी फायेदमंद साबित होगा।

घरों में घुसा घुसा बरसात का पानी

तेज बरसात ने जहाँ जनता को राहत दी तो वही लोगो के लिए आफत भी बनकर आई ,क्योंकि मोहल्लों की नालियो की सफ़ाई न होना या टूटी हुई नालियो का पानी सीधे लोगो के घर मे घुस गया जिससे खासी दिक्कत का सामना मोहल्ले वासियों को करना पड़ा।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Click