रायबरेली। जहां एक तरफ चुनाव को लेकर जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए सक्रिय हैं और पूरे लाव लश्कर के साथ जिले के विभिन्न बूथों पर भ्रमण पर है तो वही उस समय हड़कंप मच गया जब सलोन विधानसभा क्षेत्र के थाना नसीराबाद ग्राम सभा डीघा में दो प्रत्याशियों के बीच जमकर मारपीट हो गई। मारपीट इस कदर बढ़ी कि मतदाताओं को जान बचाकर भागना पड़ा इस दौरान महिला प्रधान प्रत्याशी के पति समेत देवर और अन्य परिवार के लोग गंभीर रूप से चोटहिल होने की बात कही जा रही है। घटनाक्रम के मुताबिक डीघा ग्राम सभा में दो प्रत्याशियों के बीच जिसमें अमरनाथ पासी पूर्व प्रधान व उर्मिला पत्नी राजेश सरोज प्रधानी चुनाव के मैदान में थे। बताया जाता है कि पूर्व प्रधान अमरनाथ पासी जिसकी शिकायत पहले से मिल रही थी लेकिन स्थानीय पुलिस एक्शन लेने के बजाय उसे बार-बार समझा-बुझाकर छोड़ रही थी यही नहीं 3 दिन पुलिस ने पूर्व प्रधान के समर्थकों को निर्वाचन आयोग एवं जिलाधिकारी के निर्देशों को धज्जियां उड़ाते हुए मोटर साइकिल से प्रचार प्रसार करने के आरोप में पकड़ रखा था लेकिन उन्हें छोड़ दिया गया था। आरोप है कि आज पूर्व प्रधान अमरनाथ पासी व उनके भाई एवं समर्थकों ने दूसरे महिला प्रत्याशी के पति राजेश सरोज देवर अखिलेश पंकज सरोज सहित आधा दर्जन लोगों को पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया सूचना पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी है। बताया जाता है कि पूर्व प्रधान अमरनाथ पासी का अपराधिक इतिहास पहले से स्थानीय थाने में दर्ज है।
अनुज मौर्य रिपोर्ट