और जब पुलिस अधीक्षक ने अपने कार्यालय में क्या कर डाला

321

रायबरेली-पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने सोमवार को पुलिस कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कुछ कमियां मिली तो उसमें उन्होंने सुधार लाने का निर्देश दिया। इस दौरान कुछ कर्मचारियों को फटकार लगी तो कुछ के बेहतर कार्य को देख पुलिस अधीक्षक ने शाबाशी भी दी।

पुलिस अधीक्षक ने सबसे पहले महिला सहायता प्रकोष्ठ में पहुंचे और निरीक्षण किए। वहां रख-रखाव बेहतर करने को कहा। इसके बाद प्रधान लिपिक कार्यालय में पहुंचे और निरीक्षण किया। इसके बाद वह आंकिक शाखा, वाचक कार्यालय, सीसीटीएनएस कार्यालय,साइबर सेल,ए एच टी यू यूनिट का निरीक्षण किए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अभिलेखों के रखरखाव पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। इसके बाद कार्यालय के पीछे भी निरीक्षण किए। जहां साफ-सफाई की कमी पाई गई। जिस पर उन्होंने साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। पुलिस अधीक्षक के औचक निरीक्षण से विभाग में हड़कम्प मच गया ।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Click