और जब सोशल मीडिया में जब गलत तरीके से पेश कर रहे है ये तस्वीर, असलियत है ये

337

रायबरेली

रायबरेली जनपद में पत्रकारों में खबरों को लेकर काफी कंपटीशन रहता है। सभी संस्थान खबरों को प्रमुखता से और पहले चाहते है। कंपटीशन भी बड़ा होता है। उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है। गत दिनों की ही बात है, बछरावां थाना क्षेत्र में ड्रेन में एक महिला का शव पाया गई थी। जिसको लेकर शोशल मीडिया, सहित अखबारों यह खबर प्रमुखता से चलायी गयी थी। लेकिन वही खबर की फ़ोटो को कुछ कथित लोगो गलत तरह से सोशल मीडिया पर चलाया जा रहा है वही उनके द्वारा पुलिस की कार्यशैली को गंदा दिखाने का प्रयास किया गया। जिसे सोशल मीडिया के माध्यम से ट्विटर के माध्यम से फेसबुक, व्हाट्सएप के माध्यम से समाज में बुरा संदेश जाता है। इसी क्रम में पुलिस ने ऐसे कार्यशैली करने वालो के खिलाफ कार्यवाही करने का मन बना लिया है। आपको बताते चलें जो तस्वीरे सोशल मीडिया में वायरल कर रहे थे असल मे यह महिला सारिका बानो उर्फ रूबी पुत्री मोहम्मद असलम सिद्दीकी तीरथ नगर थाना निगोहा जिला लखनऊ की निवासी थी। जिसकी गुमशुदगी की सूचना निगोहा थाने में भी दर्ज थी ।वही खबर असलियत आज सोशल मीडिया में चल रही के बिल्कुल विपरीत थी असल मे यह महिला घर से कुछ सामान लेने के लिए निकली थी जो जब शाम तक घर नही पहुँची तो उसके बाद परिजनों ने इसकी गुमशुदगी निगोहा थाने में दर्ज करवाई थी जिसके बाद युवती का शव दूसरे दिन बछरावां थाना क्षेत्र के ड्रेन में पाई गई थी । कहने का मतलब साफ है कि मामला कुछ और था लिखा कुछ और गया

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Click