और जब स्कार्पियो सवार लोगों ने विंडीज ब्रॉन्ड की सीसी से भरी बोरियों को फेंककर हुए फरार

558

रायबरेली-जहरीली शराब पीने से जहां महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के पहाडपुर ग्राम में 10 लोगों की जहां मौत हो गई थी तो वही अभी लगभग 27 लोगों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है तो वही जिला प्रशासन ने सरकारी देसी ठेकों में बिक रही विंडीज ब्रांड की शराब पर बिक्री पर रोक लगा दी है जिला प्रशासन द्वारा कल यह अपील भी की गई थी जब तक विंडीज ब्रांड की शराब की पूरी तरह टेस्टिंग नहीं हो जाती है तब तक इस ब्रांड पर रोक लगी रहेगी ,कोई भी व्यक्ति इसका सेवन नहीं करेगा अगर गलती से किसी व्येक्ति ने इसका सेवन कर लिया है तो वह तत्काल अपने निकट के अस्पताल में जाकर अपनी जांच करवाएं इस अपील के बाद से जहां सरकारी ठेकों पर जो शराब के प्रेमी थे वो आज शराब न मिलने से उनके चेहरे में मायूसी छाई रही, तो अवैध शराब बनाने वाले के हाथ पैर फूलने लगे हैं जिसका असर आज मिल एरिया थाना क्षेत्र के रूपा मऊ ग्राम देखने को मिला जहां स्कार्पियो सवार लोगों ने शराब से भरी बोरियों को जंगल में फेंक कर फरार हो गए जिसको देखने वाले ग्रामीणो ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने बोरियों को कब्जे में लेते हुए जब उसकी जांच करी तो उसमें विंडीज ब्रांड की बोतल भरी हुई मिली जिसके बाद पुलिस ने मामले की जानकारी अपने उच्च अधिकारियों को दी जिस पर तत्काल मामले को संज्ञान लेते हुए आबकारी विभाग की टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने जब मिली बोतलों के क्यूआर कोड की स्कैनिंग करी गई तो क्यूआर कोड स्कैन नहीं हो सका जिससे साबित होता है कि यह शराब नकली थी और ठेकों में बेचने के लिए आई थी लेकिन जिला प्रशासन की अपील व उसके डर से अवैध शराब का कारोबारियों में इसे ठिकाने लगाना ही उचित समझा वहीं दूसरी ओर यह बात भी साफ हो गई कि जिले में अवैध शराब कारोबारी कितने सक्रिय हैं वह आज की घटना से पूरी तरह साफ हो गया है।वही पूरे मामले में पुलिस प्रशासन व आबकारी विभाग पूरी घटना की जांच में जुट गया हैं।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Click