औषधि निरीक्षक ने दवा दुकानों का किया निरीक्षण

19

 


सर्दी , खांसी , जुकाम की बिक्री का रिकार्ड पेश न करने पर दुकानों का लाइसेंस होगा निलम्बित – ड्रग इंस्पेक्टर


कुलपहाड ( महोबा )
औषधि निरीक्षक ने सोमवार को नगर की दवा की दुकानों का औचक निरीक्षण कर दवाओं के नमूने लेकर उनकी गुणवत्ता के परीक्षण के लिए भेजा .
औषधि निरीक्षक आशुतोष चौबे ने नगर के अग्रवाल मेडीकल स्टोर में स्टाक का रखरखाव देखा एवं दवा के बिलों से दवाओं का मिलान किया . उन्होंने क्लोअप सीवी 200 व एसीलाॅक एसपी के नमूनों को जांच के लिए भेजा . इसी प्रकार उन्होंने न्यू श्री राम मेडीकल स्टोर से फनटाइम जैली , टाइगर किंग क्रीम का सैंपल लेकर उन्हें जांच के लिए राजकीय प्रयोगशाला में भेजा . उन्होंने सभी दवा विक्रेताओं से सर्दी , खांसी , जुकाम , बुखार की दवाओं की बिक्री का प्रतिदिन का रिकार्ड रखने एवं उसे रोजाना उपलब्ध कराने को कहा . उन्होंने कहा कि जो भी दवा विक्रेता इन दवाओं की खरीद बिक्री का रिकार्ड प्रस्तुत नहीं करेगा उसका दवा बिक्री का लाइसेंस निलम्बित कर दिया जाएगा . उन्होंने कहा कि विक्रेता स्वयं मास्क लगाएँ एवं ऐसे ग्राहक जो मास्क न पहने हों उन्हें दवा न दें .

Click