कइयों की छिनी बादशाहत, तो किसी का रुतबा रहा बरकरार

7

राकेश कुमार अग्रवाल
कुलपहाड ( महोबा )
पंचायत चुनाव परिणामों ने जैतपुर विकास खंड में कई दिग्गजों की बादशाहत छीन ली है तो कई रसूखदार अपना रुतबा बरकरार बनाए रखने में सफल हुए हैं .
सबसे चौंकाने वाला चुनाव परिणाम मंगरौल कला से आया जहां 20 वर्षों से गांव की प्रधानी पर काबिज अर्जुन सिंह राजपूत की बादशाहत एक युवा प्रत्याशी ने खत्म कर दी . बीस वर्ष पहले अर्जुन सिंह राजपूत प्रधान रहे . गत तीन बार से उनकी पत्नी श्रीमती मनोज कुमारी चुनाव जीत रही थीं . इस बार गांवदारी में आपस में पंगा लेवा उन्हें भारी पड गया . तीन बार की प्रधान मनोज कुमारी को युवा लडके अभिषेक रावत ने हरा दिया . अभिषेक के पिता भारतीय किसान यूनियन से जु़डे हैं . एवं उनका कुछ समय पर अर्जुन सिंह से झगडा हो गया था . जिसमें दोनों पक्षों में जमकर मार पिटाई हो गई थी .
नगारा डांग में सात बार गांव के प्रधान रहे ससुर जी की विरासत को अब उनकी बहू आगे बढाएगी . बहू जीत दर्ज कर ससुर की परम्परा को आगे बढाने जा रही है . नगारा डांग के वासुदेव राजपूत 35 वर्षों तक ग्राम के प्रधान रहे हैं . बढती उम्र व शारीरिक शिथिलता के कारण इस बार वासुदेव राजपूत ने बहू गायत्री देवी को चुनाव लडने को कहा . गायत्री ने जीत दर्ज कर ससुर की परम्परा को आगे बढाया है .
स्यावन से भारती सिंह ने तीसरी बार जीत दर्ज की है . इसी तरह लमौरा से अशोक नायक भी तीसरी बार जीत कर जीत की हैट्रिक बनाने में सफल रहे .
आधा दर्जन गांवों से निवर्तमान प्रधान या फिर उनके परिजन लगातार दूसरी बार प्रधान चुने जाने में सफल रहे . बगवाहा से रामदेवी , ठठेवरा से सुमन यादव , रगौलिया बुजुर्ग से महेन्द्र सिंह दूसरी बार जीतने में सफल रहे . रजपुरा से गेंदारानी चुनी गईं इसके पहले उनके पति राजेन्द्र सिंह प्रधान थे . इसी तरह मौहारी से रवीन्द्र कुमारी चुनाव जीती हैं इसके पहले उनके पति रामरतन पटेल ग्राम प्रधान रहे हैं .

Click