इनपुट – दीपक राही
न्यूजडेस्क – लाकडाउन का कठिन समय देश भर में मजदूरों व गरीबो के लिए बेहद चिंताजनक है, सरकार भी इनके लिए मदद के हरसम्भव प्रयास कर रही है, ऐसे में कुछ कर्मठ लोग निस्वार्थ भाव से जनता की सेवा करने में जुटे हैं, रायबरेली में भी ऐसे ही एक जनसेवक मुन्ना सिंह भी लोगों के लिए दिन रात एक करके उनका खयाल रख रहे हैं।
निस्वार्थ है सेवाभाव
मुन्ना सिंह राही ब्लाक के बेलाखारा गांव से क्षेत्र पंचायत सदस्य हैं, मगर उनका कहना है कि यह समय राजनीति करने का नहीं निस्वार्थ भाव से जरूरतमंदों की मदद करने का है, और वह लगातार इसमें जुटे रहेंगे, मुन्ना ने पूरी ग्रामसभा के गरीबो के लिए अपनी तरफ से चावल व खाद्यान्न की भी व्यवस्था की है, जो भी जरुरतमन्द हैं उनको वह लगातार सामग्री उपलब्ध करा रहे हैं, गांव में साफ सफाई के बारे में भी वह लोगों को जागरूक कर रहे हैं।
सब करें मदद
मुन्ना सिंह का मानना है कि इस मुश्किल दौर में गिले शिकवे भुलाकर जो भी जरुरतमंद है उसकी मदद करना हमारा कर्तव्य है, और इसमे वह पीछे नहीं हटेंगे, उन्होंने कहा कि सेवाभाव की प्रेरणा उन्हें सदर विधायिका अदिति सिंह से मिलती है, उनका कहना है कि कोई भूखा न सोने पाए तो हम भी किसी को भूंखा न सोने देंगे, मुन्ना सिंह सदर विधायक अदिति सिंह के पिता पूर्व विधायक स्व अखिलेश सिंह के साथ भी सेवाभाव में व लोगों की समस्याओं को लेकर भी ततपर रहते थे।