कमाई के चक्कर में मजदूरों को ठूंस-ठूंस कर बाहर पहुंचा रहे बस मालिक

12

किसी भी दिन फूट सकता है बांदा में कोरोना बम ।

रिपोर्ट – सुधीर त्रिवेदी, वरिष्ठ संवाददाता

बांदा। कमाई के चक्कर में निजी बसों के मालिकान पूरे बुन्देलखण्ड को मौत के मुंह में धकेलते जा रहे हैं। बांदा, हमीरपुर, महोबा, चित्रकूट आदि जिलों के मजदूर पेशा यात्रियों को बसों में भरकर मुम्बई, कोलकाता, इन्दौर, भोपाल, सूरत, गुजरात, झांसी, ग्वालियर, दिल्ली आदि महानगरों को ले जाते हैं और वहां से यात्रियों को लेकर बुन्देलखण्ड के विभिन्न जिलों में छोड़ देते हैं। मजदूर पेशा यात्रियों को ढोने वाली यह बसे सोशल डिस्टेसिंग का कोई पालन नहीं करती है। सवारियांे को भूसे की तरह बसों में ठूंसकर ले जाया जाता है और लौटते में मुम्बई, दिल्ली, कोलकाता, सूरत आदि महानगरों से यात्रियों को ठंूसकर यहां ले आया जाता है। बस वालों की इस तरह की मनमानी से कोविड संक्रमण का खतरा बुन्देलखण्ड में फिर मडराने लगा है।

बांदा जिले के कई ठिकानों से मजदूरों को भरकर बाहर पहुंचाया जा रहा है। इनमें पहला ठिकाना शहर के जेल तिराहा पेट्रोल पम्प के सामने और दूसरा ठिकाना भूरागढ़ के पास है। इनका तीसरा ठिकाना रोडवेज बस स्टैंड के अगल-बगल भी है। अभी दो दिन पहले मटौंध पुलिस ने भूरागढ़ के पास इन्दौर जा रही एक बस को पकड़कर सीज कर दिया था। आल इंडिया पर्मिट वाली इस बस में 36 सवारियो को बैठाना का पर्मिट था लेकिन उसमें 87 सवारी ठूंस-ठूंसकर भरी गई थी। पुलिस ने इसे भूरागढ़ चैकी में खड़ी करके सीज कर दिया था। इसके बावजूद मजदूर पेशा यात्रियों को लाने ले जाने में कोई रोक नहीं लग पाई।

बांदा शहर के जेल तिराहे के पास से दो बसें प्रतिदिन रात 8 और 9 बजे यात्रियो को लेकर ग्वालियर, इन्दौर, भोपाल, दिल्ली और गुजरात के लिये रवाना होती है। इन बसों में क्षमता से अधिक 80 से लेकर 90 सवारियों को भूसे की तरह भरा जाता है और महानगरों में काम की तलाश में जाने वाले इन हजारों मजदूरों से मनमाना किराया भी वसूल किया जाता है। सोशल डिस्टेसिंग, कोविड नियमो की धज्जियां उड़ाई जाती है। सफर करने वाले मजदूर के साथ यात्री मास्क तक नहीं लगाते। दो गज की दूरी की बात ही बेमानी है। अभी हाल ही में महाराष्ट्र, भोपाल और केरल में कोविड-19 के तीसरे चरण के तेज लक्षण वाले डेल्टा के कुछ मरीज पाये गये हैं। यदि इन बसों की आवाजाही पर रोक न लगाई गई तो बुन्देलखण्ड भी डेल्टा की चपेट में आ सकता है।

Click