मंदिर से निकल संत ने पर्यावरण संरक्षण का बिगुल बजाया

96
गुप्त गोदावरी की तलहटी पर पौध रोपण

– हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शुरू हुआ पौधे रोपने का अभियान
– अनोखी गुफाओं वाली गुप्त गोदावरी में जाकर 51 पौधे रोपकर अभियान की शुरूआत की

रिपोर्ट – संदीप रिछारिया

चित्रकूट। चित्रकूटधाम की ऋषि सत्ताएं सृष्टि के आरंभ से ही प्रकृति के संरक्षण व संवर्धन के लिए सचेत रही हैं। विभिन्न जड़ी बूटियों के पौधे इस बात पर मौजूद होना इस बात का प्रमाण है कि राम के जमाने का चित्रकूट हो या फिर आज के जमाने का चित्रकूट एक जैसा ही है। कोराना की दूसरी लहर में आॅक्सीजन की भारी किल्लत शहरों की अपेक्षा गांवों में कम इस लिए हुई क्योंकि यहां पर लोग पौधों के महत्व को पहचानते हैं। 51 पौधे रोपित कर पर्यावरण बचाओ अभियान का इस वर्ष प्रारंभ इस बात का प्रमाण है कि अभी हमारों पौधे हमें इस वर्ष चित्रकूट की धरा में हम रोपेंगे। यह बातें सोमवार की दोपहर श्रीकामदगिरि पीठम के अधिकारी संत मदनगोपाल दास महराज ने अपनी नैसर्गिक गुफाओं के लिए विश्व भर में विख्यात गुप्त गोदावरी की तलहटी में सैकड़ों लोगों के जनसमुदाय को संबोंधित करते हुए कहीं।
उन्होंने कहा कि समस्त जीवधारी प्रकृति के आकर्षण से बंधे व उसी के कारण जिंदा हैं। इसलिए हर व्यक्ति को चाहिए कि उसके जीवन में उसने जितने पौधों का प्रयोग किया है, उसकी दुगनी मात्रा में उन्हें प्रकृति को वापस करे। पीपल, पाकड़, गूलर, के साथ नीम, सहजन जैसे ही वृक्षों को लगाया जाएगा।

युवा नेत्री आयुषी पांडेय व टीम को भगवान कामतानाथ जी का चित्र देकर आर्शीवाद देते संत मदनगोपाल दास जी महराज

इस दौरान छिंदवाड़ा के प्रसिद्व लेटे हनुमान मंदिर से आए संत वासुदेवानंद महराज ने कहा कि पौधे लगाकर उनकी देखभाल करना अति आवश्यक है। इसके लिए समर्थवान लोग गरीबों को धन देकर पौधे जिंदा रखने के लिए आर्थिक मदद देकर एक छोटा रोजगार भी दे सकते हैं।

वरिष्ठ प़त्रकार संदीप रिछारिया ने कहा कि हर व्यक्ति को अपने घर में एक छोटी वाटिका का निर्माण अवश्य करना चाहिए। इससे हर घर में आॅक्सीजन मिलेगी और हरियाली रहने के कारण घर का तापमान भी नियंत्रित रहेगा। जरूरी नही है कि उसके लिए जमीन हो, आप लोग छत पर गमले रखकर या फिर दीवारों पर छोटे गमले लटकाकर सब्जी, सजावटी व फूलों के पौधे लगा सकते हैं। इस दौरान पीपल, अशोक, नीम, जामुन, कटहल, अमरूद, बरगद, नींबू, आदि वृक्षों को रोपित किया गया। कार्यक्रम संयोजक देवांश पांडेय (लल्ला) ने कार्यक्रम की प्रारंभ पूजन से किया। संत बालक दास जी, पूर्व पार्षद रविमाला सिंह, भाजपा नेत्री ममता तिवारी, व्यापार मंडल के महामंत्री शानू गुप्ता, विद्यार्थी परिषद के प्रांत सह मंत्री आशीष कुमार, निवर्तमान विश्वविद्यालय इकाई अध्यक्ष ओमराज तिवारी, प्रभारी गुप्त गोदावरी रामचंद्र मिश्रा, भाजपा युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष आकाश गुप्ता, सुशीला देवी, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष अतुल जी, युवा नेत्री आयुषी पांडेय, प्रयागविवि के शोध छात्र रामबाबू त्रिपाठी, अजय कुमार गुप्ता, दीपक पांडेय, आदर्श पांडेय, लौकुश पटेल, विहिप के विपिन पांडेय, भूपेंद्र यादव, ओमकार सिंह, अजय सिंह, कोमल यादव, मोनू यादव, मोलू शुक्ला, कुलदीप सिंह, आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे ।
——–

Click