कर रहे थे ऐसा काम कि पहुँचा दिया पुलिस ने उन्हें सलाखों के पीछे

301

इनपुट – प्रदीप गुप्ता

सलोन (रायबरेली)। गौवध की घटना को अंजाम दे रहे तीन आरोपियों को पुलिस ने रंगे हाथों दबोच लिया। जबकि अंधेरे का फायदा उठाकर एक आरोपी मौके से भाग निकला। घटना स्थल से पुलिस ने एक कुंतल गौमांस, छुरी, चापड़ और ठीहा बरामद किया है।पुलिस ने उस वक्त छापेमारी की जब आरोपी मांस की होम डिलेवरी की तैयारी में जुटे थे। पुलिस ने पिता पुत्र समेत चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।सलोन कोतवाली क्षेत्र के ग्रामसभा मीरजहाँपुर के रहने वाले सलीम हुसैन पुत्र इलाही बख्स अपने साथी मोहम्मद रईस, इस्लाम निवासी रोशन अली का पुरवा,वा एक अन्य साथी मोहम्मद आजाद के साथ घर के बाहर गौवध की घटना को अंजाम देकर मांस होम डिलेवरी की तैयारी में लगा था। मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार की सुबह कोतवाली प्रभारी बृजमोहन ने पुलिस टीम के साथ छापेमारी करते हुए गौमांस के साथ तीन आरोपियों को दबोच लिया।जबकि एक अन्य आरोपी आजाद घटना स्थल से भाग निकला।पुलिस ने मौके से धारदार औजार, ठीहा, लगभग एक कुंतल मांस बरामद हुआ है। क्षेत्राधिकारी राम किशोर सिंह ने बताया कि पकड़े गये आरोपियो में मोहम्मद रइस और इस्लाम बाप बेटे है। सलीम हुसैन अपने घर के बाहर वारदात को अंजाम दे रहा था।फरार अभियुक्त आजाद की तलाश में पुलिस टीम छापेमारी कर रही है। कोतवाली प्रभारी बृजमोहन ने बताया कि आरोपियो के विरुद्ध 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम वा 7 क्रिमनील एक्ट, 188, 269के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।मांस को पीएम केलिए भेज दिया गया है।

Click