परशदेपुर (रायबरेली)। आदर्श नगर पंचायत परशदेपुर के गेवड़े मैदान पर आयोजित कारगिल शहीद स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में प्रमोद तिवारी यूथ ब्रिगेड प्रतापगढ़ ने करहिया को 16 रनो से पराजित कर शील्ड पर कब्जा जमाया।15 फरवरी से चल रही क्रिकेट प्रतियोगीता का फाइनल मैच प्रमोद तिवारी यूथ ब्रिगेड व करहिया क्रिकेट क्लब के बीच हुआ।जिसमे करहया की टीम के कप्तान सौरभ ने टास जीतकर फील्डिंग करने का निर्णय लिया।बैटिंग करने उतरी प्रतापगढ़ की टीम ने निर्धारित 15 ओवर में 146 रन बनाये।।जिसमें टीम के कप्तान सुरजीत सिंह ने 33 गेंद खेलकर 66 रन बनाया। बब्बू ने 13 गेंदों पर 25 और विक्की ने 7 गेंदों पर 25 रनों के योगदान दिया।करहया की तरफ से रोहित ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 3 ओवर में 6 रन देते हुए 3 विकेट झटके।लछ्य का पीछा करने उतरी करहया की टीम ने 14 ओवर खेलकर 131 रन ही बना पाई। जिसमे शकील ने 14 गेंदों पर शानदार 34 रन बनाए।प्रतापगढ़ के विक्की ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 महत्वपूर्ण विकेट झटके।अच्छी बैटिंग और फील्डिंग का प्रदर्शन करने वाले विक्की को मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार वार्ड नंबर सात के सभासद अरुणेश जायसवाल ने दिया।इसके अलावा पूरी प्रतियोगिता में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले परशदेपुर के खिलाड़ी मो जावेद को मैन ऑफ द सीरीज़ का पुरुस्कार दिया गया।प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि मौलाना मुहम्मद इस्लाम नदवी व आयोजक सभासद शमसी रिजवी ने विजेता टीम को ट्रॉफी व 22000 रुपये नगद पुरस्कार दिया।उप विजेता टीम को चौकी के उप निरीक्षक राधेश्याम बाजपेई ने 11000 रुपये का पुरस्कार दिया।टूर्नामेन्ट के आयोजक सभासद शम्सी रिज़्वी ने प्रतियोगिता की सभी टीमो व सहयोगियो का आभार जताया।अंपायर की भूमिका अब्दुल समी खान व बाबर हादी ने ,कमेंटेटर कलीम कुरैशी व सोनू अंसारी,स्कोरर की भूमिका नसीम व सलमान राइन ने निभाई इस मौके पर सह आयोजक इरफान, आज़म, सलमान, सोनू, नसीम, के साथ साथ हसन ग़ुलाम, डॉ इतरत नक़वी, आशू जायसवाल,मुर्तज़ा अंसारी, आरिफ मेहदी, ज़ैद हारिस, जावेद, नियाज़ राइन, फ़िरोज़,लालबाबू राइन, इसहाक राइन, राशिद, सज्जू खान आदि के साथ साथ हज़ारो की संख्या में दर्शक मौजूद रहे।
शम्शी रिज़वी रिपोर्ट