किसानों को लेकर भाकियू का धरना जारी, प्रशासन मौन

142

डलमऊ, रायबरेली। भारतीय किसान यूनियन अंराजनैतक के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं द्वारा विभिन्न प्रकार की समस्याओं के निराकरण के लिए पूर्व निर्धारित डलमऊ तहसील परिसर में धरना करने के क्रम में बुधवार को पदाधिकारियों के साथ कार्यकर्ताओं द्वारा सुबह से ही धरना प्रदर्शन प्रारंभ कर दिया गया।

देर शाम तक राजस्व विभाग के अधिकारियों द्वारा किसने की समस्याओं को सुनकर ज्ञापन लेने की जरूरत नहीं उठाई गई। जिससे आक्रोशित किसानों द्वारा अनवरत रूप से धरना पर बैठे रहे देर रात को नायब तहसीलदार डलमऊ मौके पर पहुंचकर शुक्रवार को समस्याएं सुनकर निराकरण करने के आश्वासन पर किसान अपने घर गए।

गुरुवार को उप जिलाधिकारी डलमऊ अभिषेक वर्मा तहसीलदार डलमऊ अजय कुमार नायब तहसीलदार शिवम सिंह राठौड़ आदि के साथ अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए 9 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया।

भारतीय किसान यूनियन के जिला महासचिव मनोज कुमार यादव और ब्लॉक अध्यक्ष बच्चू लाल साहू ने बताया कि किसानों की मुख्य समस्या आवारा पशुओं द्वारा फसलों कोई नुकसान पहुंचा रहे हैं जिन्हें पकड़ कर गौशाला में डालने की मांग की गई थी।

इसी क्रम में राजस्व विभाग के अधिकारियों द्वारा हद बरारी वरासत और जानवरों द्वारा फसलों के नुकसान के मुआवजा दिलाने आज की मांग की गई इसी क्रम में कान्हा गौशाला डलमऊ में गोवंशों की देखरेख में की जा रही अनियमितताओं के चलते गोवंश मलासन स्थित पर पहुंच रहे हैं और आए दिन गोवंश मर रहे हैंष

इसके साथ बैनामा रजिस्ट्री की दाखिल खारिज में की जा रही हीरा वाली की समस्या से अवगत कराया गया वही नहर और माइनर ओ की पर्याप्त रूप से साफ सफाई ना कराए जाने के कारण टेल तक पानी ना पहुंचने की समस्या से अवगत कराया गया और बंद गुलाबी और नालियों को बनवाए जाने की मांग की गई।

  • विमल मौर्य
Click