किसानों को काम से जोड़ा, कर्ज माफी से आत्महत्या करना बंद किया

7

 

बेलाताल ( महोबा )
प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा है कि भाजपा की सरकार किसानों की सरकार है . किसान हित में लिए गए फैसलों का परिणाम है कि किसानों ने आत्महत्या बंद कर दी है . किसान अब कृषि उत्पादन बढाने में योगदान दे रहा है . सरकार न केवल उन्हें कृषि यंत्र उपलब्ध करा रही है बल्कि 46 हजार किसानों का कर्जा भी माफ किया है .
कृषि मंत्री ने बेलाताल के कृषि विज्ञान केन्द्र में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वैज्ञानिकों से कहा कि वे विज्ञान केन्द्र में बागवानी व सब्जियों की उत्पादक किस्मों को विकसित करें . ताकि कुछ किसानों का इस तरफ रुझान बढे व वे बेहतर कमाई कर सकें . उन्होंने मुर्गी पालन व बकरी पालन के लिए लोगों को प्रेरित करने का आहवान किया . उन्होंने कहा कि इससे भी लोग अच्छी तरह से आजीविका चला सकते हैं . उन्होंने वैज्ञानिकों से कहा कि इस क्षेत्र में पानी की कमी है ऐसे में कम पानी में भी बेहतर पैदावार देने वाले बीजों को विकसित किया जाए .
कृषि मंत्री ने विज्ञान केंद्र में 7 हाॅर्सपॉवर का सोलर पम्प लगाने के आदेश देते हुए कहा कि कुसुम योजना के तहत किसानों को सोलर पम्प व कृषि यंत्रों पर 60 प्रतिशत छूट है . उन्होंने कहा कि किसानों को अच्छा बीज व समय समय पर प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए . उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि वे वैज्ञानिकों के ज्ञान का लाभ जरूर उठाएं . फसल बीमा व मौसम के प्रभावों एवं जैविक खेती पर भी मंत्री ने चर्चा की . उन्होंने कृषि विज्ञान केन्द्र का निरीक्षण भी किया .
इस मौके पर कृषि विश्वविद्यालय बांदा के कुलपति डॉ यू एस गौतम , जितेन्द्र सिंह सेंगर जिलाध्यक्ष भाजपा , सांसद पुष्पेन्द्र सिंह चंदेल , भाजपा नेता डॉ कौशल सोनी सहित बडी संख्या में किसान मौजूद रहे ।कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रभारी डा. मुकेश कुमार ने कार्यक्रम का संचालन किया।

Click