किसान के नाम पर दलालों ने स्वीकृत करा लिया एक लाख 20 हजार का कर्ज़

17

भरुआ सुमेरपुर, हमीरपुर। दरियापुर के एक किसान के आधार कार्ड एवं पैन कार्ड लगाकर किसी ने बैंक से एक लाख 20 हजार का लोन निकाल लिया है। इसका खुलासा आर्यावर्त बैंक में किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने गए किसान के कंज्यूमर सीआईआर के चेक करने पर हुआ।

दरियापुर के किसान जय सिंह सेंगर ने बताया कि उन्होंने कस्बे की आर्यावर्त बैंक शाखा से पांच लाख रुपये किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए आवेदन किया था। बैंक ने किसान का कंज्यूमर सीआईआर चेक करते हुए किसान को अवगत कराया है कि उन्होंने किसी बैंक से एक लाख 20 हजार रुपये का ऋण पूर्व में ले रखा है।

बैंक से यह जानकारी होने पर किसान के पैरों तले से जमीन खिसक गई। किसान का दावा है कि उसने किसी भी बैंक से किसी तरह कारण ऋण नहीं लिया। वह इसकी शिकायत जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक से शिकायत करके निष्पक्ष जांच कराने की मांग करेगा।

उन्होंने बताया कि आर्यावर्त बैंक ने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि यह ऋण किस बैंक ने स्वीकृत किया है।

  • एमडी प्रजापति
Click