किसान नेताओं ने डीएम को संबोधित मांग पत्र एसडीएम को सौंपा

21

अयोध्या। किसानों की समस्याओं को लेकर उत्तर प्रदेश किसान सभा जिला कमेटी अयोध्या व किसान यूनियन द्वारा बीकापुर शहीद स्मारक स्थल पर संयुक्त रूप से एक दिवसीय धरना देकर जिलाधिकारी अयोध्या के नाम संबोधित मांग पत्र उप जिलाधिकारी बीकापुर विशाल कुमार को सौंपा गया।

किसानों ने केंद्र व प्रदेश सरकार की किसान मजदूर एवं जन विरोधी नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि लगातार बढ़ रही महंगाई से जनता त्रस्त है सरकार मनमानी तौर तरीके से कार्य कर रही है अपराध अपनी चरम सीमा पर है पूरे प्रदेश में जंगल राज कायम है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता एडवोकेट मैनुद्दीन ने किया। मांग पत्र में आवारा पशुओं से किसानों की फसलों की सुरक्षा कराते हुए छुट्टा जानवरों का प्रबंध करने, एवं न्याय पंचायत स्तर पर शीघ्र धान क्रय केंद्र खुलवाने, साधन सहकारी समितियो पर उर्वरक उपलब्ध कराने तथा उपलब्धता की सूची लगवाए जाने जैसी मांगे शामिल हैं।

मांग पत्र देने वालों में किसान सभा के जिला अध्यक्ष मोहम्मद इशहाक जिला मंत्री अवध राम यादव संयुक्त किसान मोर्चा के जिला संयोजक मायाराम वर्मा किसान नेता कमला प्रसाद बागी मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव अशोक कुमार यादव किसान सभा के जिला सचिव मायाराम वर्मा किसान नेता कृष्ण कुमार मौर्य मायाराम वर्मा गुरुजी राम तेज वर्मा एडवोकेट विश्राम प्रजापति अवधेश निषाद इंद्रभान पांडे आदि शामिल रहे।

  • मनोज कुमार तिवारी
Click