कुलपहाड़ में लोक अदालत का आयोजन

7

36 मामलों का हुआ निस्तारण

रिपोर्ट – राकेश कुमार अग्रवाल

कुलपहाड़ ( महोबा )कुलपहाड में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया ताकि पीड़ितों व गरीबों को सस्ता व त्वरित न्याय मिल सके . अदालत में 36 मामलों का निस्तारण हुआ .

सिविल जज जूनियर डिविजन दिव्यकांत सिंह राठौर ने बार एसोसिएशन के वकीलों से कहा कि दफा 60 में सितम्बर 2017 के मामले का निस्तारण लोक अदालत में व उसके बाद के मामलों में, तीन वर्ष तक की सजा व जुर्माना दो हजार रुपए या ड्यूटी बचत का दस गुना हो गया है जो घटना की तारीख से माना जाएगा . उन्होंने बताया कि धारा 323- 504 में दोनों पक्षों का अदालत में आना जरूरी है तभी समझौता हो सकता है . एवीडेंस मामले में कहा कि हमें 15 दिन का समय दीजिए कोर्ट सुचारु रूप से चलेगी .

लोक अदालत में 36 मुकदमों का आपसि रजामंदी के आधार पर निस्तारण किया गया इनमें दो मोटर एक्ट , चार जुआ , एक आबकारी , 29 मामले पुलिस चालान के शामिल थे . 8540 रुपया जुर्माना भी वसूला गया .
लोक अदालत में पैरोकार रामकुमार पासवान , मु. दानिश , उमेश कौशिक , सुरेन्द्र कुमार , अशोक वर्मा , प्रकाश चन्द्र द्विवेदी निवर्तमान अध्यक्ष शिवराम राजपूत, ताहर सिंह एडवोकेट , राकेश कुमार खरे, मंजुल गुप्ता , भूपेंद्र सिंह चंदेल , जमुना सोनी सहित तमाम वकील उपस्थित रहे .

Click