कृषि सूचना तंत्र योजना के अंतर्गत ब्लाक स्तरीय दो दिवसीय किसान प्रशिक्षण हुआ संपन्न

30

महोबा , ब्लॉक चरखारी में कृषि विभाग द्वारा दो दिवसीय कृषक प्रशिक्षण संपन्न हुआ। जिसमे कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि किसान को अपने पैसे का निवेश कैसे करना है और बताया कि सभी किसानों को अपनी फसल का बीमा अवश्य कराना चाहिए जिसमे जो सरकार द्वारा एप बनाया गया है जिसमे डिजिटल क्राफ्ट सर्वे के माध्यम से खराब हुई फसल का बीमा सीधे किसान के खाते में जायेगा।

मृदा परीक्षण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अपने खेत की मिट्टी की जांच भी सभी किसानों को अवश्य करानी चाहिए जिससे हमे पता चलता है की हमको अपने खेत में कौन सी खाद का प्रयोग करना है। कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि फल कोई भी हो कोशिश करो की वह फल अपने ही खेत में पैदा करे जब फल हम पैदा करेंगे तो शुद्ध फल खायेंगे ही और अपने खर्च के लिए बिक्री भी करेंगे। डॉ रामसेवक चौरसिया ने कहा कि हम लोग खाना खाने के बाद तुरंत गुटका जैसा जहर खा लेते है इसलिए उन्होंने कहा कि गुटखा एक जहर है इसको किसी किसान व अन्य व्यक्ति को नही खाना चाहिए।

इस प्रशिक्षण शिविर में कृषि विभाग के डॉ विजय राजपूत , जयनारायण चंशोरिया, डॉक्टर रामसेवक चौरसिया, अरविंद रजक,चंद्रहास राजपूत, डॉक्टर हरिप्रकाश नामदेव,डॉ0 भगत सिंह , ब्रजेश,जितेंद्र कुमार शुक्ला , रुद्रप्रताप मिश्रा , बृजमोहन तिवारी, रुद्रप्रताप मिश्रा प्राकृतिक खेती विशेषज्ञ,विजय कुमार पांचाल सहित सभी कृषि विभाग के अधिकारी कर्मचारी एवम सैकड़ों की संख्या में किसान उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल

Click