केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल पहुंचीं अपना दल संस्थापक सदस्य इंद्रजीत सिंह पटेल के घर

32

राजातालाब रेलवे क्रॉसिंग पर अंडरपास बनवाने का माँगपत्र राजकुमार ने अनुप्रिया पटेल को दिया

वाराणसी/ राजातालाब- केन्द्रीय मंत्री सह अपना दल की प्रमुख नेता अनुप्रिया पटेल दलगत भावना से ऊपर उठकर अपना दल के संस्थापक डा. सोनेलाल पटेल के करीबी रहे अपना दल के संस्थापक सदस्य इन्द्रजीत सिंह पटेल के सिंगही गाँव स्थित आवास पर मंगलवार शाम को जाकर शिष्टाचार मुलाक़ात की और इन्द्रजीत सिंह पटेल और उनके परिवार का कुशल क्षेम जाना।

अनुप्रिया पटेल ने इन्द्रजीत सिंह पटेल सहित अन्य ग्रामीणों व अपना दल के कार्यकर्ताओं से मिलकर कहा कि किसी भी विकट परिस्थिति पर उनसे संपर्क करें क्योंकि वह इन्द्रजीत सिंह को अच्छी तरह से जानती हैं इन्द्रजीत सिंह समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने वाला जन नेता है।

वहीं दूसरी ओर अनुप्रिया का इन्द्रजीत सिंह से मिलना कहीं ना कहीं दलगत राजनीति से उपर उठकर है। बता दें कि इन्द्रजीत सिंह पटेल के अपना दल के गंगापुर विधानसभा अध्यक्ष कार्यकाल में हुए उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव में अपना दल के प्रदेश में पहली सीट गंगापुर विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी और सर्वाधिक जिला पंचायत सदस्य चुने गए थे।

इन्द्रजीत सिंह पटेल अपना दल के संस्थापक डा. सोनेलाल पटेल के करीबी रहे है। इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार गुप्ता ने राजातालाब रेलवे क्रासिंग पर आरओबी की जगह अडर पास बनाए जाने के लिए अनुप्रिया पटेल को पत्रक दिया।

इस मौक़े पर अनुप्रिया पटेल के साथ विधायक मड़ियाहू आरके वर्मा, आराजीलाईन ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि डा. महेंद्र सिंह पटेल, अपनादल ज़िलाध्यक्ष डा. नरेंद्र पटेल, जिला पंचायत सदस्य सियाराम पटेल, धर्मराज पटेल आदि थे।

मुलाक़ात के पहले ग्राम प्रधान सिंगही कमलेश सिंह उर्फ गुड्डू सिंह, प्रधान कंठीपुर उदय पटेल, मुन्नालाल पटेल, महेश सिंह, हौशिला सिंह, लालजी पटेल, अक्षैबर भारती, श्रीधर पांडेय, विजय बहादुर पटेल, महेंद्र पटेल, अनिल कुमार पटेल, मुहम्मद अनवर, शिव प्रसाद पटेल, बृजेश पंडित, विनय सिंह, भागीरथ पटेल सहित अपना दल के कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने अनुप्रिया पटेल का ज़ोरदार स्वागत किया।

राजकुमार गुप्ता

Click