कोटा से आए कोचिंग स्टूडेंटस की कुलपहाड़ में हुई अगवानी

35

भोजन पानी के बाद भेजा गया महोबा

कुलपहाड़ (महोबा)। लाॅकडाउन के चलते बीते एक माह से कोटा के हास्टलों में अटके पडे कोचिंग स्टूडेंटस को उनके घरों में पहुंचाने के लिए प्रदेश सरकार की पहल पर बसों से लाए जा रहे छात्रों की पहली खेप आज कुलपहाड पहुंची। जहां उनकी अधिकारियों ने कुशल क्षेम पूंछी। भोजन पानी का प्रबंध कर उनको जिला मुख्यालय रवाना कर दिया। बस में बांदा, चित्रकूट, हमीरपुर और महोबा के लगभग ४० स्टूडेंटस आए हैं। जिनका जिला मुख्यालय में स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। घर वापसी की आस में छात्र फूले नही समा रहे हैं। तमाम छात्रों के चेहरे पर खुशी देखी गई तो कई छात्र कोटा में बिताए एक महीने से दहशत के साए में नजर आए। एसडीएम, सीओ समेत सभी अधिकारी इस अवसर पर मौजूद थे।

नायब तहसीलदार बाद में छात्रों को महोबा छोडने गए।

Click