कोटा से आए छात्रों का किया गया कोरोना रैपिड टेस्ट

21

स्टूडेंटस को पेरेंटस को सौंपा जा रहा, घर पर रहकर करेंगे १४ दिन क्वारंटीन

कुलपहाड़ (महोबा) । कोटा में रह कर कोचिंग कर रहे जिले के सभी छात्रों का आज स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों ने कोविड १९ रैपिड टेस्ट किया। सभी छात्रों को आज उनके पेरेंटस को इस निर्देश के साथ सौंपा जा रहा है कि सभी स्टूडेंटस घर पर रह कर क्वारंटीन करेंगे।

शनिवार को कोटा से वापस आए २९ छात्रों को नगर के एक गेस्ट हाउस में ठहराया गया था। रविवार को इन सभी 29 लड़कों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ अम्बरीश राजपूत, डॉ सुजीत राजपूत , गौरव अग्रवाल,रफी अहमद, कमल सिंह, सिद्धार्थ अग्रवाल व बराती लाल की टीम ने सभी का स्वास्थ्य परीक्षण किया। डा. अम्बरीश राजपूत के अनुसार जिले में पहली बार रैपिड कोरोना किट का इस्तेमाल किया गया है। यह किट २० मिनट में रिपोर्ट दे देती है। उवयनके अनुसार सभी 29 छात्रों का परीक्षण कर उन्हें घर पर क्वारंटीन किया जाएगा। उपजिलाधिकारी मु अवेश ने सभी छात्रों के खाने पीने की व्यवस्था की। लडकों को कुलपहाड में ठहराया गया था जबकि गर्ल्स स्टूडेटस को महोबा भेज दिया गया था। सभी छात्रों को उनके अभिभावकों को सौंपा जा रहा है और उन्हें १४ दिन घर पर क्वारंटीन करने का निर्देश दिया गया है। इस आशय का नोटिस भी उनके दरवाजे पर चस्पा किया जा रहा है। ये सभी छात्र जिले के विभिन्न गांवों के हैं।

Click