रायबरेली – डलमऊ विकासखंड क्षेत्र बरारा बुजुर्ग ग्राम सभा के कोटेदार फूलमती के पति शिव शंकर जयसवाल द्वारा गरीबों में वितरित होने वाले राशन में डाका डाला जा रहा है कुछ दिन पहले कोटेदार के विरुद्ध कार्यवाही भी की गई थी ग्रामीणों की शिकायत पर लेकिन शिकायत के बावजूद भी कोई अधिकारी जांच करने नहीं आया ग्रामीणों के विरोध करने के बाद कोटेदार घाटोली करना बंद कर दिए था लेकिन कुछ दिनों बाद फिर से कोटेदार अपनी मनमानी करने लगा है सूत्रों से जानकारी के अनुसार किसी की यूनिट कम दी जा रही है और किसी को राशन कम देने का मामला प्रकाश में आ रहा है किसी के अंगूठा लगाने के बाद उसे परेशान करने के लिए वहां से भगा भी दिया जा रहा है। जानकारी के अनुसार कोटेदार की अच्छी पकड़ होने के कारण आज तक कोई भी अधिकारी जांच के लिए ग्रामसभा नहीं गया और ना ही उसके प्रकार उसके प्रति कोई कार्यवाही हो पाई है ग्रामसभा निवासी अनुराग त्रिपाठी संदीप सोनी अनिल गौर अजय शंकर विनीत कुमार आदि ग्रामीण कोटेदार से त्रस्त हो चुके हैं और यह सभी लोग मिलकर इसकी शिकायत सप्लाई स्पेक्टर से भी की गई है पर अभी तक किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की गई है विगत 20 वर्षों से लगातार यही कोटेदार कोटा इन्हीं के पास होने के कारण अपनी मनमानी से कार्य कर रहे हैं और संज्ञान में बात आई है कि सभी ग्रामीण सुबह 4:00 बजे से ठंडी गर्मी बरसात में लाइन लगाते हैं और तब से वह खड़े होकर नंबर के लिए सभी ग्रामीण परेशान रहते हैं कोटेदार अपने समय से कभी 10:30 बजे तो कभी 11:00 बजे जब उनको समय मिलता है अपनी मनमानी से राशन वितरित को पहुंचते हैं किसी प्रकार से ग्रामीणों की समस्या से उनको मतलब नहीं है क्योंकि अधिक समय से उनके पास कोटा होने पर वह यह समझ लिए हैं कि अब हमें किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं हो सकती है इस कारण ग्रामीणों को बहुत अधिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
कोटेदार पर राशन न देने का आरोप
Click