कोतवाल अरुण कुमार सिंह को प्रशस्ति पत्र देकर महराजगंज प्रेस क्लब ने किया सम्मानित

25

रिपोर्ट – एडवोकेट अशोक यादव

महराजगंज (रायबरेली) । कोरोना वैश्विक महामारी मे लाकड़ाउन क़े दौरान प्रवासी श्रमिको क़ी मदद एवं जरूरतमंदो क़ी सेवा भाव मे दिन रात एक करने वाले कोतवाल अरुण कुमार सिंह को महराजगंज प्रेस क्लब क़े पदाधिकारियों ने प्रशस्ति पत्र एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।

बताते चले क़ी अपराधियों पर नकेल कसने वाली खाकी का दूसरा रुप लाकडाउन क़े दौरान देखने को मिला इस दौरान प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार सिंह अपनी टीम क़े साथ मुस्तैदी से जरूरतमंदो तक राशन किट, प्रवासी श्रमिको को लंच पैकेट एवं क्षेत्र क़े लोगो को भोजन क़ी व्यवस्था कराने मे लगे रहे। इस दौरान तीज त्योहारों पर आपसी भाई चारा स्थापित करने एवं व्यापारियो का दुःख दर्द एवं असुविधाओं का भी पूर्ण ध्यान रखा। जिससें खादी क़े प्रति लोगो क़ी निष्ठा मे बढ़ोत्तरी देखने को मिली। कोतवाल अरुण कुमार सिंह एवं उनकी टीम द्वारा किए गए कार्यो एवं सेवा भाव प्रतीक स्वरूप महराजगंज प्रेस क्लब क़े पदाधिकारियों द्वारा प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार सिंह को प्रशस्ति पत्र एवं अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। इस दौरान महराजगंज प्रेस क्लब संरक्षक प्रेम जायसवाल, निदेशक एक़े श्रीवास्तव, संयोजक सुशील पांडेय, सह संयोजक अमित सिंह, अध्यक्ष अमित त्रिपाठी, वरि.उपाध्यक्ष आनन्द सिंह, उपाध्यक्ष टीपी यादव, महामंत्री शिवम अवस्थी, कोषाध्यक्ष राजेश मिश्रा,संगठन मंत्री पवन साहू, सह संगठन मंत्री पप्पू यादव, मीडिया प्रभारी संतोष सिंह मौजूद रहे।

Click