पिता फीरोज दाद का चरखारी से है पुराना नाता’ नेशनल अम्पायर के रूप में हर साल आते हैं चरखारी-
चरखारी महोबा 5 मई , हाकी के पूर्व ओलम्पियन एवं नेशनल अम्पायर फीरोज दाद के बेटे कोनैन दाद का भारतीय जूनियर हाकी टीम में सिलेक्शन होने पर चरखारी अखिल भारतीय हाकी टूर्नामेंट समिति ने बधाई दी है तथा उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। बताते चलें कि कोनैन दाद के पिता पूर्व ओलम्पियन फीरोज दाद वर्तमान मे हाकी इण्डिया के नेशनल अम्पायर हैं तथा उनका बेटा कोनैन दाद मध्य हाकी भोपाल हाकी के चमकते हुए सितारे के रूप में हैं। 20 मई से 29 मई तक होने वाले यूरोपीय दौरे के लिए हाकी इण्डिया ने जूनियर हाकी टीम का चयन किया गया है जिसमें फिरोज दाद के बेटे का चयन हुआ है।
अखिल भारतीय बुन्देलखण्ड हाकी टूर्नामेंट के अध्यक्ष कुलदीप भटनागर’ महासचिव सादिक इस्लाम ने श्री दाद के जूनियर नेशनल टीम मे सिलेक्ट होने पर बधाई दी है। पूर्व फौजी तथा टूर्नामेंट समिति के अध्यक्ष कुलदीप भटनागर ने कहा कि उनके पिता की चरखारी में होने वाले टूर्नामेंट में हर साल महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। महासचिव सादिक इस्लाम ने कहा कि फीरोज दाद करीब 3 दशक से चरखारी मे आयोजित होने वाले हाकी टूर्नामेंट में प्रमुख भूमिका निभाते आए हैं तथा उनका व हाकी टूर्नामेंट समिति का विशेष लगाव है। चरखारी विधायक डॉ० बृजभूषण राजपूत’ प्रतिनिधि उदति राजपूत’ महासचिव सादिक इस्लाम’ अध्यक्ष श्री भटनागर’ साजिद खान’ मुहम्मद हनीफ ऊर्फ बाबा सहित स्थानीय हाकी प्रेमियों ने कोनैन के भरतीय टीम में सिलेक्शन पर युवा हाकी खिलाड़ी तथा पिता फीरोज दाद को बधाई दी है।
रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल
कोनैद दाद का जूनियर टीम में सिलेक्शन’ हाकी टूर्नामेंट समिति ने दी बधाई
Click