कोराना से परेशान गरीबों को कोटेदार मारने में जुटे

201

संदीप रिछारिया ( वरिष्ठ संपादक)

सतना । कोरोना से बचाव के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर वो जतन कर रहे है, जिससे आम लोग सुरक्षित रह सके। पुरातन भारतीय शास्त्र सम्मत प्रयोगों के साथ आधुनिक चिकित्सा विज्ञान के हर रास्ते पर चलकर वह केवल जनता का भला चाहते है। यही काम उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कर रहे है। लेकिन वही दूसरी ओर वर्षो से आकंठ में भ्र्ष्टाचार में डूबे वे सरकारी अधिकारी और कर्मचारियो के साथ कोटेदारों की लंबी जमात है,जो लगातार गरीबो के जीवन को और दुखमय बनाने का काम कर रही है। मध्य प्रदेश शासन के द्वारा गरीबो को मुफ्त राशन देने की घोषणा के बाद भी उस पर कोई पत्र कोटेदारों के लिए निर्गत न होना चिंता का विषय है। वैसे भी गरीबो को आधा अधूरा राशन देना तो कोटेदारों की फितरत रही है। उनके इस कृत्य में खाद्य रसद विभाग के साथ प्रशासनिक अधिकारियों के साथ जननेताओं की भी भागीदारी रहती है। कोविड 19 के कारण लाकडाउन के चलते बेरोजगारी की मार झेल रहे गरीबो से राशन के लिए पैसा लेना वास्तविक रूप में बहुत ही दुखद है। आपदा की इस घड़ी में लगता है कि कोटेदारों व अधिकारियों ने गरीबो को मारने के लिए पूरी व्यवस्था कर रखी है।

Click