कोरोना को मात देने को भाजपा का उपवास

76
  • भाजपा का 40 वां स्थापना दिवस भाजपाइयों ने सादगी और लाकडाउन के नियमों का पालन कर मनाया

  • प्रधानमंत्री रिलीफ फंड में हर पार्टी कार्यकर्ता से कम से कम 100 रुपया का सहयोग करने की अपील

संदीप रिछारिया (वरिष्ठ संपादक)

चित्रकूट। कोरोना वायरस के कारण देश भर में लाकडाउन के बीच भाजपाइयों ने पार्टी का 40 वां स्थापना दिवस पूरी सादगी और नियमो का पालन कर मनाया। पार्टी के जिलाध्यक्ष चन्द्र प्रकाश खरे अपने कुछ सहयोगियों के साथ धतुरहा चौराहा स्थित पार्टी कार्यालय पहुँचे और झंडा लगाया और संस्थापको दीन दयाल उपाध्याय व श्याम प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पवर्षा करते हुए माल्यापर्ण किया।

इस दौरान जिलाध्यक्ष श्री खरे ने पार्टी कार्यकर्ताओं को पार्टी के निर्देश बताते हुए कहा कि इस बात सभी को आज के दिन उपवास रखने के साथ ही घर मे बनने वाले भोजन को जरूरतमंद को सौपना है। 7 दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में प्रत्येक दिन कोरोना महामारी से बचाव के अपना योगदान दे रहे सभी कर्मियों को जाकर धन्यबाद देना है। इसके अलावा हर पार्टी कार्यकर्ता अपनी क्षमता के अनुसार पीएम कोरोना रिलीफ फंड में कम से कम 100 रुपये का सहयोग करे। इस दौरान वरिष्ठ नेता जगदीश गौतम, जिला मंत्री हरि ओम करवरिया’मुन्ना’, जिला उपाध्यक्ष पंकज अग्रवाल, जिला महामंत्री राजेश जायसवाल, मीडिया प्रभारी भागवत त्रिपाठी, राम सागर चतुर्वेदी, जिला महामंत्री आलोक पांडेय व मंत्री ब्रजेश पांडेय शामिल रहे।

जिला उपाध्यक्ष आनंद सिंह पटेल ने सीतापुर स्थित आनंद रिसार्ट में पार्टी का झंडा फहराया और सपरिवार पार्टी संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी व दीन दयाल उपाध्याय के चित्रों पर पुष्प वर्षा कर माल्यार्पण किया। इस दौरान उनकी पत्नी मंजू सिंह पटेल, आर एन पटेल आदि लोग रहे।

Click