कोरोना को हराने और मानवता को बचाने मैदान में उतरे युवा, बांट रहे भोजन, कई संस्थाओं ने बढ़ाए मदद को हाथ

15

-मानवता की सेवा अनवरत जारी पाजिटिव मरीजों तक पहुंचा रहें खाना,

-कीजिए हेल्पलाइन पर फोन, आपके घर पहुंचेगी हाइजेनिक भोजन की थाली,

वाराणसी: दुर्गाकुंड (17/05/2021) जिनका काम ही है दीन दुखियों की सेवा करना, वो भला कोरोना जैसी महामारी में लोगों की मदद को भला कैसे रोक सकते हैं। उन्होंने भी बेसहारों की मदद का संकल्प लिया है। बता दें कि वाराणसी में अरसे से तेजाब पीड़ितों के स्वामित्व में देश का पहला कैफे “ऑरेंज कैफे” ने कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते लगाए गए लॉकडाउन में बिना रुके बिना थके बेसहारो की लगातार मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। कोरोनावायरस की मार झेल रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में लगातार कई दिनों से लॉकडाउन जारी है। ऐसे में लॉकडाउन के चलते सभी कारोबार खासा प्रभावित हो रहे हैं, जिसके कारण सभी लोग शटर डाउन करने के लिए मजबूर है। लेकिन इस बीच वाराणसी में कुछ महिलाएं ऐसी भी है, जिन्होंने इस मुश्किल दौर में जरूरतमंदों की मदद करने का फैसला किया। वाराणसी के ऑरेंज कैफे एंड रेस्तरां की स्थापना करने वाली एसिड अटैक सर्वाइवर यह महिलाएं आज कोरोना वॉरियर बनकर अपना फर्ज निभा रही हैं। इनमें से एक महिला बदामा देवी बताती है कि एसिड हमलों के बाद हमने जीवन में कई तरह की कठिनाइयों का सामना किया है। ऐसे में इस महत्वपूर्ण घड़ी में समाज के कमजोर वर्गों के लिए कुछ कर खुश और संतुष्ट हूं। अपने इस काम के लिए इन महिलाओं को राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण से भी सराहना मिल चुका है। यहां तक कि केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय के नमामि गंगे कार्यक्रम में भी इनकी इस पहल की फेसबुक पेज पर सराहना की है।

14 फरवरी 2020 को की कैफे की शुरूआत

एसिड अटैक सर्वाइवर बदामा देवी, संगीता पटेल आदि ने 14 फरवरी 2020 को इस कैफे की शुरूआत की। इस कैफे की परिकल्पना 20 महीने पहले की गई थी। जीवन में आई बाधाओं को दूर करने और समाज में अपना सही स्थान बनाने का दृढ़ संकल्प लेने वाली यह महिलाएं आज अपने काम से ना केवल सराहना पा रही हैं, बल्कि लोगों के लिए मिसाल भी पेश कर रही हैं। इस संबंध में रेड ब्रिगेड ट्रस्ट के प्रमुख अजय पटेल ने बताया कि देश के सामने आज एक बहुत ही विकट स्थिति है लॉक डाउन के कारण आम व्यक्तियों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है विशेषकर गरीब तबके को। ऐसे में ऑरेंज कैफे इस विकट परिस्थिति में अपनी भूमिका के निर्वहन के लिए पूरी तरह से तैयार है। विगत एक सप्ताह से कैफे में प्रतिदिन 200 से 250 पैकेट भोजन जरूरतमंदों को बांट रहा है। संस्था के इस पुनीत कार्य में टुडे फाउंडेशन, आशा ट्रस्ट, रेड ब्रिगेड ट्रस्ट, एक्सन एड की टीम, हेल्थ ग्रुप वाराणसी तथा ज्वाइंट एक्शन कमेटी और बीएचयू के छात्रों सहित दुर्गाकुंड पुलिस चौंकी इंचार्ज प्रकाश सिंह इस पूरे अभियान में मरीजों के तीमारदारों, होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों तथा दैनिक मजदूरों को भोजन सुनिश्चित करा रहे है जिनका उल्लेखनीय सहयोग मिल रहा है। एक्शन एड के सहयोग से इस टीम में रेड ब्रिगेड ट्रस्ट के प्रमुख अजय पटेल के साथ बादाम देवी, संगीता पटेल, नम्रता अधिकारी, प्रिया, शान्या शर्मा, निल्जा अंगमो, राजेश कुमार, अर्जुन, प्रीति सरोज, दीपक थापा, राजकुमार गुप्ता, मुरारी आदि लोग है।

भोजन के लिए इन नंबरों पर करें मैसेज

एसिड अटैक पीड़िता संगीता ने बताया कि होम आइसोलेशन में रहने वाले कोरोना मरीजों को अपने घर के किसी एक सदस्य के कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट हमारे द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन नम्बर 9120112128 और 8840007206 पर वाट्सऐप मैसेज के जरिए देनी होगी। मैसेज में अपने होम एड्रेस के साथ मोबाइल नम्बर और परिवार के सदस्यों की संख्या बतानी होगी। सुबह के भोजन के लिए सुबह 8-9 बजे और रात के भोजन के लिए शाम 4-5 बजे तक इन नम्बरों पर सूचना देनी होगी। उसके बाद हमारी टीम उनसे संपर्क कर उन्हें भोजन के पैकेट उपलब्ध कराएगी।

धन्यवाद
द्वारा
राजकुमार गुप्ता वाराणसी

Click